शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सेक्स एंड रिलेशनशिप
  2. सेक्स लाइफ
  3. विचित्र
  4. man accused of throwing semen on two women held
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 जनवरी 2018 (13:58 IST)

महिलाओं पर स्पर्म फेंकने वाला गिरफ्तार

महिलाओं पर स्पर्म फेंकने वाला गिरफ्तार - man accused of throwing semen on two women held
बेथलहेम, पेंसिलवानिया। पुलिस का कहना है कि अमेरिका में महिलाओं पर स्पर्म फेंकने के एक दोषी को जेल भेज दिया गया है। माइकल मौरिस नाम का यह शख्स पिछले 40 साल से इस घृणित अपराध को अंजाम दे रहा था। यह शख्स सुपर मार्केट, शॉपिंग सेंटर और बसों में अपने शिकार का पीछा करता था फिर उनपर स्पर्म फेंक देता था। इस शख्स ने अदालत में दावा किया कि उसे अपनी इस हरकत की वजह पता नहीं है। 
 
अदालत ने उसे तीन से 6 साल तक की जेल की सजा सुनाई है। एक अंग्रेजी वेबसाइट के समाचार के मुताबिक इस आदमी ने अदालत में कहा, ‘मैं सिर्फ अंदाजा लगा सकता हूं कि जिस पहली महिला के साथ मैंने ऐसा किया उस महिला का किरदार मेरे दिमाग में बेहद नकारात्मक था।’उसने कहा कि वह बहुत दुखी है, उसने सॉरी बोलते हुए कहा, ‘अगर मैंने किसी को पीड़ा पहुंचाई या दुख दिया तो मैं माफी चाहता हूं।’
 
अमेरिका के पेंसिलवानिया में जज ने सजा सुनाते हुए कहा कि 'यह शख्स काफी समय से इस सजा के काबिल था, ये घटिया किस्म की मानसिकता है। मुझे नहीं लगता है कि इतने सालों तक मेरे इस पेशे में मैंने किसी को ऐसा व्यवहार करते देखा हो।’विदित हो कि इस शख्स को पुलिस ने फरवरी 2016 में गिरफ्तार किया था, गिरफ्तारी से पहले इस शख्स ने पेंसिलवानिया के बेथलहेम में एक महिला दुकानदार के साथ ऐसी हरकत की थी। 
 
गिरफ्तारी के बाद जब इसका डीएनए टेस्ट किया गया तो दो ऐसी ही घटनाओं में इसके शामिल होने के सबूत मिले। उल्लेखनीय है कि 2006 से पहले मौरिस की ये हरकत यौन अपराधों की श्रेणी में नहीं आती थी, इसके बाद सेमिनल फ्लूइड लॉ नाम का ये एक नया कानून बनाया गया। सरकारी वकील ने बताया कि मौरिस की हरकतों की वजह से पीड़ित महिलाएं खौफ में थीं, वह पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने से बचती थीं। कई महिलाएं डिप्रेशन का शिकार हो गईं थी।
ये भी पढ़ें
स्वरा भास्कर का भंसाली को खुला पत्र , 'सिर्फ योनि नहीं हैं औरतें'