रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सेक्स एंड रिलेशनशिप
  2. सेक्स लाइफ
  3. विचित्र
  4. Male sex robots with bionic penises
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 जनवरी 2018 (12:51 IST)

मेल सेक्स रोबॉट्स विद बायॉनिक पीनिसेस

मेल सेक्स रोबॉट्स विद बायॉनिक पीनिसेस - Male sex robots with bionic penises
सैन डियागो, कैलिफोर्निया। सेक्स डॉल्स का चलन हाल के महीनों में काफी बढ़ा है। कुछ समय पहले तक लोग इस नाम से भी अनजान थे, मगर अब यह काफी पॉपुलर हो चुका है। सेक्स डॉल यानी यौन संतुष्टि पाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ऐसा सेक्स टॉय जो इंसानों जैसा नजर आता हो। 
 
अभी तक लोग फीमेल सेक्स डॉल्स से ही परिचित थे, मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि जल्द ही मेल यानी पुरुष जैसे दिखने वाले 'सेक्स डॉल्स' भी मार्केट में उपलब्ध होंगे। ये सेक्स रोबॉट्स आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के आधार पर काम करेंगे, जिसे एक ऐप से कंट्रोल किया जा सकेगा। 
 
ऐप के जरिए यूजर इंसानों जैसे दिखने वाले इन सेक्स रोबॉट्स को अपनी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर पाएंगे। रियलबॉटिक्स नाम की कंपनी अभी सेक्स डॉल्स के फीमेल वर्जन ही बेच रही है, मगर जल्द ही वह पुरुष सेक्स रोबॉट्स मार्केट में लाएगी। 
 
हालांकि ये कब तक मार्केट में आएंगे, इसकी कोई पक्की तारीख नहीं तय हो पाई है। मगर कंपनी की मानें तो इस साल के अंत तक ये सेक्स बॉट्स तैयार हो जाएंगे। कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका एक विडियो भी शेयर किया है। 
ये भी पढ़ें
बॉडी पार्ट से हो गई इतनी परेशान