रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सेक्स एंड रिलेशनशिप
  2. सेक्स लाइफ
  3. विचित्र
  4. Kim Kardashian FINALLY unveils her KKW fragrance bottle modeled after her own NUDE body
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018 (16:31 IST)

किम ने न्यूड बॉडी बॉटल में परफ्यूम लॉंच किया

किम ने न्यूड बॉडी बॉटल में परफ्यूम लॉंच किया - Kim Kardashian FINALLY unveils her KKW fragrance bottle   modeled after her own NUDE body
न्यू यॉर्क । अमेरिका में फैशन और ब्यूटी के बाजार की लीडिंग लेडी कही जाने वाली किम करदाशियां ने अपनी बॉडी के मोल्ड की बॉटल में अपना नया परफ्यूम ब्रांड लॉन्च किया है जिसके बिजनेस को लेकर अच्छी संभावनाएं देखी जा रही हैं।
 
विदित हो कि किम अपने बोल्ड और न्यूड फोटोशूट्स के लिए काफी चर्चित रही हैं। वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। उनके बॉडी शेप को लेकर आलोचनाएं एवं तारीफें चर्चा में रहती हैं।
 
किम करदाशियां ने अपने सोशल मीडिया के जरिए इस खबर को साझा किया कि उन्होंने अपनी बॉडी का एक मोल्ड बनवाया और उससे परफ्यूम ब्रांड की बोतल तैयार की गई। केकेडब्ल्यू फ्रेगरेंस नाम से इस परफ्यूम ब्रांड को लॉन्च किया जा रहा है।  
 
किम इससे पहले भी अपना एक परफ्यूम ब्रांड लॉन्च कर चुकी हैं। पिछला परफ्यूम ब्रांड क्रिस्टल हीलिंग जैसी क्वाट्र्ज बॉटल में लॉन्च किया गया था जिसका नाम क्रिस्टल गार्डेनिया सेंट था। 
 
बॉडी शेप के मोल्ड से परफ्यूम की बॉटल बनाने का किम का आइडिया सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। 
 
कहा जा रहा है कि बॉडी को बिजनेस बनाने का यह आइडिया ओरिजनल नहीं है। इससे पहले भी 90 के दशक में इस तरकीब को भुनाया जा चुका है।  
 
हालांकि किम के इस हालिया ब्रांड की सेल्स को लेकर अच्छी संभावनाएं जताई जा रही हैं। इससे पहले किम के एक परफ्यूम ब्रांड ने लॉन्च के 4 दिनों में ही 10 मिलियन डॉलर से ज्यादा का व्यवसाय किया था। इस बार किम के फैन्स की  दीवानगी क्या रंग लाती है, यह चर्चा जारी है। 
ये भी पढ़ें
न दाढ़ी वाले न हट्टे-कट्टे, ऐसे मर्द हैं खूबसूरत महिलाओं की पहली पसंद