बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2020
  3. बिहार चुनाव
  4. Nitish attacks Lalu family, tejashwi says it is attack on PM Modi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020 (11:02 IST)

नीतीश का लालू के परिवार पर व्यक्तिगत हमला, तेजस्वी ने किया पलटवार, चिराग ने पूछा सवाल...

नीतीश का लालू के परिवार पर व्यक्तिगत हमला, तेजस्वी ने किया पलटवार, चिराग ने पूछा सवाल... - Nitish attacks Lalu family, tejashwi says it is attack on PM Modi
पटना। बिहार चुनाव में पहले चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार के दौरान नीतीश कुमार ने लालू के परिवार पर व्यक्तिगत हमला किया। उन्होंने कहा कि 8-8, 9-9 बच्चे पैदा करने वाले बिहार का विकास करने चले हैं। बेटे की चाह में कई बेटियां हो गईं। मतलब बेटियों पर भरोसा नहीं है। ऐसे लोग क्या बिहार का भला करेंगे।
 
इस पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार अब शारीरिक और मानसिक रूप से थक चुके हैं और वे उनके अपशब्द को भी आशीर्वचन के रूप में ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार ने ठान लिया है कि रोटी-रोजगार और विकास के मुद्दों पर ही चुनाव होगा।
 
तेजस्वी ने कहा कि हमारे बहाने नीतीश जी प्रधानमंत्री को निशाना बना रहे हैं। नरेंद्र मोदी 6-7 भाई-बहन हैं। हमने पहले भी कहा है कि नीतीश जी थक चुके हैं वो हमें कितना भी गाली दें लेकिन वो बेरोज़गारी,गरीबी पर बात नहीं करना चाहतें। अगर ऐसी बोली वो बोलते हैं तो वो महिलाओं की मर्यादा को ठेस पहुंचा रहे हैं।
 
इस बीच रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने भी कहा कि नीतीश कुमार को व्यक्तिगत हमले क्यों कर रहे हैं। उन्हें इस तरह की बात नहीं करना चाहिए।
ये भी पढ़ें
मतदान से पहले मुंगेर में प्रतिमा विसर्जन पर बवाल, फायरिंग में एक की मौत