मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2020
  3. बिहार विधानसभा चुनाव 2020
  4. Former Bihar DGP Gupteshwar Pandey will not contest assembly elections
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020 (00:07 IST)

बड़ी खबर:पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय नहीं लड़ेंगे चुनाव,टिकट नहीं मिलने पर लिखी भावुक पोस्ट

बिहार चुनाव से पहले DGP का पद छोड़ने वाले गुप्तेश्वर पांडेय को नहीं मिला टिकट

बड़ी खबर:पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय नहीं लड़ेंगे चुनाव,टिकट नहीं मिलने पर लिखी भावुक पोस्ट - Former Bihar DGP Gupteshwar Pandey will not contest assembly elections
बिहार की चुनावी राजनीति से जुड़ी ‌बड़ी खबर‌ सामने आ रही है। चुनाव तारीखों के एलान से चार दिन पहले बिहार का डीजीपी पद छोड़कर वीआरएस लेने वाले गुप्तेश्वर पांडे  चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं। गुप्तेश्वर पांडेय जिस बक्सर सीट से अपनी दावेदारी जता रहे थे वहां से जेडीयू ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है। 

पार्टी के बक्सर से उम्मीदवार के नाम का एलान करने के बाद खुद गुप्तेश्वर पांडे ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर लिखी पोस्ट में गुप्तेश्वर पांडेय कहते हैं कि “अपने अनेक शुभचिंतकों के फ़ोन से परेशान हूँ। मैं उनकी चिंता और परेशानी भी समझता हूँ। मेरे सेवामुक्त होने के बाद सबको उम्मीद थी कि मैं चुनाव लड़ूँगा लेकिन मैं इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रहा। हताश निराश होने की कोई बात नहीं है। धीरज रखें। मेरा जीवन संघर्ष में ही बीता है। मैं जीवन भर जनता की सेवा में रहूँगा। कृपया धीरज रखें और मुझे फ़ोन नहीं करे। बिहार की जनता को मेरा जीवन समर्पित है। अपनी जन्मभूमि बक्सर की धरती और वहाँ के सभी जाति मज़हब के सभी बड़े-छोटे भाई-बहनों माताओं और नौजवानों को मेरा पैर छू कर प्रणाम! अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें !
 

गुप्तेश्वर पांडेय को जेडीयू से टिकट नहीं मिलना काफी चौंकाने वाला है। डीजीपी पद से वीआरएस लेने वाले गुप्तेश्वर पांडेय को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। ऐसे में गुप्तेश्वर पांडेय को टिकट नहीं मिलना काफी चौंकाने वाला है। 

पहले गुप्तेश्वर पांडेय ने क्या कहा था -‘वेबदुनिया’ को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा था कि बिहार का शायद की कोई ऐसा जिला हो जहां से लोगों ने उनसे अपने यहां से चुनाव लड़ने की मांग नहीं की हो,रोज हजारों की संख्या फोन कॉल आ रहे है,लोग खुद आकर उनसे अपने क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए कह रहे है लेकिन यह सब अब पार्टी तय करेगी।
 ALSO READ: बिहार चुनाव: मेरे नेता नीतीश जी तय करेंगे कि चुनाव लड़ूंगा या नहीं,JDU नेता बनने के बाद पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय का पहला Exclusive Interview
‘वेबदुनिया’ से बातचीत में गुप्तेश्वर पांडेय ने यह भी कहा था कि चुनाव लड़ना है या नहीं यह सब हमारे हाथ में नहीं है जिस दल में है, उस दल के नेता तय करेंगे कि आगे क्या करना है। जैसा पार्टी चाहेगी और कहेगी वह पार्टी के आदेशों का पालन करेंगे।