ALSO READ:
चुनाव में दिखी सिंधिया-पायलट की जिगरी दोस्ती,हमला तो दूर सिंधिया का नाम लेने से भी बचे पायलट
वीडियो में एलजेपी अध्यक्ष अपने पिता की तस्वीर के सामने श्रद्धांजलि देने की मुद्रा में खड़े हैं और आसपास के कैमरामैन व अन्य लोगों को निर्देश देते नजर आ रहे हैं। बिहार के विभिन्न दलों के नेता वायरल वीडियो पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।चुनाव में दिखी सिंधिया-पायलट की जिगरी दोस्ती,हमला तो दूर सिंधिया का नाम लेने से भी बचे पायलट
चिराग पासवान ने वीडियो को वायरल करने का आरोप सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगाया है। चिराग का कहना है कि नीतीश के इशारे पर वीडियो को सार्वजनिक किया गया है। कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक ने यह वीडियो शेयर कर चिराग पर तीखा हमला किया है।
पाठक ने ट्विटर पर लिखा कि स्वर्गीय पिता की तस्वीर के सामने श्रद्धांजलि देने की जगह चिराग पासवान का यह ड्रामा शर्मनाक है। ऐसे लोगों की वजह से राजनीति बदनाम है। जनता को जागरूक होकर अपने बीच के जनप्रतिनिधि चुन ऐसे ड्रामेबाजों को राजनीति से बाहर करना होगा।स्वर्गीय पिता की तस्वीर के सामने श्रद्धांजलि देने की जगह चिराग पासवान का यह ड्रामा शर्मनाक है।
— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) October 27, 2020
ऐसे लोगों की वजह से राजनीति बदनाम है।
जनता को जागरूक होकर अपने बीच के जन प्रतिनिधि चुन ऐसे ड्रामेबाजों को राजनीति से बाहर करना होगा । pic.twitter.com/hO53tLXCVN
चिराग पासवान ने मीडिया को कहा कि इस वीडियो को सार्वजनिक क्यों किया जा रहा है, मैं इसके बारे में नहीं जानता। क्या मुझे यह साबित करने की जरूरत है कि मैं अपने पिता के निधन पर दुखी हूं। मैं ये सोच भी नहीं सकता कि मुख्यमंत्री इस तरह की निचले स्तर की राजनीति करेंगे। इससे साफ पता चलता है कि वे डर गए हैं। उन्हें पता चल गया है कि मेरी सरकार बनते ही वे जेल जाएंगे।