गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
Written By WD

हाथों की सुंदरता है नाखूनों से

हाथों की सुंदरता है नाखूनों से -
WDWD
सुंदर हाथों की सुंदरता गुलाबी और स्वस्थ नाखूनों से और बढ़ जाती है। खुरदुरे, पीले और कमजोर नाखून हाथ की सुंदरता को कम कर देते हैं। नाखूनों को गुलाबी और चमकीला बनाने के लिए नीचे दिए गए उपायों को अपनाइए और स्वस्थ-सुंदर नाखून पाइए।

वैसे इनका गुलाबी होना आपके शरीर के अंदरूनी तथा बाहरी कारणों पर भी निर्भर करता है। परंतु आप कुछ कोशिशों के बाद अच्छे नाखून पा सकती हैं। अंदरूनी कारण आपके स्वास्थ्य तथा एनिमिक होने पर निर्भर करता है।

ऐसे नाखूनों के लिए अच्छा खान-पान ही इसका एक मात्र उपाय है। कुछ बाहरी उपाय हम आपको बता देते हैं जो आपको अपने नाखून सुंदर बनाने में मदद करेंगे।

* खराब या सस्ता डिटरजेंट का इस्तेमाल आपकी उँगलियों और नाखूनों को खराब कर सकता है, इसलिए अच्छे क्वालिटी का डिटर्जेंट ही इस्तेमाल करें। साबुन का काम खत्म होने के तुरंत बाद हाथ अच्छी तरह धोकर क्रीम लगाएँ।

* संभव हो तो लेक्टीक एसीड़ तथा यूरिया युक्त क्रीम का इस्तेमाल करें। यह क्रीम किसी भी केमिस्ट के पास मॉइस्ट्यूरेक्स, कोट्रायल और यू-लेक के नाम से उपलब्ध रहते हैं।

* रात को सोने के पहले हाथों को गुनगुने गरम पानी और किसी सौम्य तरल साबुन से धोकर और क्रीम लगाकर ही सोएँ।

* हफ्ते में एक बार नाखूनों को ऑलिव ऑइल में 20 मिनट डुबोकर रखें। बाद में उसी तेल से हाथों पर हल्के से मालिश करें। तेल को रातभर हाथों पर ही रहने दें जिससे आपके हाथ कोमल बने रहेंगे।

* कोई भी गहरे रंग का नेल पेंट लगाने से पहले बेस कोट जरूर लगाएँ। नेल पेंट साफ करने के लिए हमेशा नॉन-एसीटोन रिमुवर ही इस्तेमाल करें।

* कभी-कभी अपने नाखूनों को बिना नेल पेंट लगाए यूँ ही छोड़ दीजिए। इससे आप के नाखून गुलाबी बने रहेंगे। हमेशा नेल पेंट लगाने से नाखूनों को आक्सीजन नहीं मिल पाता और वे पीले पड़ जाते हैं।