रिफ्लेक्सोलॉजी स्पा दे पैरों को सुकून
जरा कल्पना कीजिए कि आप हल्के गुनगुने पानी से भरे एक पूल में आराम से पैर लटकाए बैठी हैं। बड़ी ही सुकून भरी कल्पना है ये, किसी को भी अच्छी लगेगी। लेकिन जरा रुकिए, आपके नाजुक, रेशमी पैरों और पानी के बीच गुदगुदी-सी करती एक और नन्ही सी चीज है! अरे, आप तो कल्पना में भी चौंक गईं! घबराइए नहीं, ये नन्ही चीजें आपको नुकसान पहुँचाने नहीं बल्कि आपको आराम पहुँचाने तथा अपना पेट भरने के लिए इस पूल में डाली गई हैं। चलिए पूरी बात को समझते हैं।मछलियों भरा यह पूल सिंगापुर में है और इसे कहा जाता है-'अंडरवॉटर वर्ल्ड फिश रिफ्लेक्सोलॉजी स्पा।' सिंगापुर के बड़े आकर्षणों में से एक अंडरवॉटर वर्ल्ड में स्थित यह स्पा 'रिलेक्स' होने का एक नया व अनूठा तरीका पेश करता है और इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। ग्रे तथा ब्लू रंगों में रंगी स्पा की दीवारें आपको अंदर आते से ही शांति प्रदान करने का काम करती हैं। यहीं दो छोटे-छोटे से पूल हैं जिनमें आप पाँव डालकर बैठ सकते हैं। आपके पाँव डालते ही छोटी-छोटी टेडपोल्स जैसी दिखने वाली मछलियों का एक जत्था आपके पैरों पर टूट पड़ता है। ये मछलियाँ 'टर्किश स्पा फिश' या 'गारा रूफा' हैं जो अधिकांशतः मिडिल ईस्ट के गर्म जल स्रोतों, झीलों तथा नदी के थालों में पाई जाती हैं। इन मछलियों को लगभग 50 के दशक से त्वचा उपचार के तौर पर प्रयोग में लाया जा रहा है। इनका काम होता है आपके पाँवों से डेड स्कीन निकालकर अपना पेट भरना।इस तरह से ये आपकी सेवा करती, आपके पैरों को साफ करके खूबसूरत बनाती हैं और अपनी भूख मिटाती हैं। यह एक बहुत ही सौम्य
एहसास होता है और आपको तरोताजा बना देता है। बस, इस दौरान आपको अपने पैर पूरी तरह स्थिर रखने होते हैं ताकि नन्हीं ब्यूटीशियन अपना काम निर्विघ्न कर सके। पर ये काम अभी अधूरा है... जी हाँ, अभी इन नन्हीं मछलियों की बड़ी 'दीदीयों' की कारीगरी देखना जो बाकी है। नन्ही मछलियों के पूल से पैर निकालने के बाद आपको पास के ही दूसरे पूल में ले जाया जाएगा जहाँ तुलना में थोड़ी सी बड़ी मछलियाँ अपना 'सफाई करो, पेट भरो' अभियान चलाएँगी। ये हैं अफ्रीकन स्पा फिश 'ऑरेक्रोमिस मोजाम्बिका' जो कि ईस्ट अफ्रीका में पाई जाती हैं। दूसरे पूल में पैर डालने के बाद भी आपको पहले की ही तरह स्थिर बैठना होगा। हालाँकि ये मछलियाँ भी आकार में बहुत बड़ी नहीं हैं लेकिन पहली बार जब ये आपका पैर छुएँगी तो आपको हल्का सा झटका लग सकता है। पर इसके बाद ये अपनी 'छुटकी बहनों' से ज्यादा बेहतरी से अपना काम करेंगी। यह पूरा पूल सेशन लगभग 20 मिनट का होता है और इसके बाद आप पैरों की नई बेबी सॉफ्ट स्किन के साथ घर जा सकती हैं। तो है ना ये कमाल का स्टाइल, पैरों को आराम देने का।