कैमरे में कैद तस्वीरें महज तस्वीरें नहीं होतीं, बल्कि यह अपने आप में एक संपूर्ण दस्तावेज होता है मीठी, सुखद यादों का, अपनों के साथ बिताए हुए खुशनुमा पलों का। हम जब भी उन तस्वीरों को देखते-पलटते हैं तो एक तरह से उन पलों को दोबारा जी लेते हैं, अपने अतीत को जिंदा कर लेते हैं।फोटो
अब यदि तस्वीरें हमारे लिए इतनी अहम हैं, तो उन्हें खिंचवाने में लापरवाही बरतना तो बेवकूफी हुई न। दरअसल सभी उम्र, वर्ग के लोगों के मन में यह आकांक्षा हिलोरे ले रही होती है कि उनका फोटो सबसे अच्छा आए। और यह कोई बहुत कठिन काम है भी नहीं, न ही इसके लिए फिल्मी सितारों या मॉडल-सा दिलकश व्यक्तित्व होना जरूरी है। जरूरत है तो बस आत्मविश्वास से दमकते चेहरे की, मुस्कुराती आँखों की, कुछ सहज मुद्राओं की और इन बातों को ध्यान में रख योजना बनाने की-
* फोटो खिंचवाने से पहले योजना बनाएँ। ऐसा नहीं कि बैठे-बैठे मूड बना, ड्रेस बदली और चल दिए स्टूडियो की ओर। यकीन मानिए ऐसे में आपका फोटो अच्छा नहीं आएगा और आप फोटोग्राफर को कोसते हुए घर लौटेंगी।
* योजना का महत्वपूर्ण हिस्सा है अच्छे स्टूडियो का चुनाव। जहाँ न सिर्फ क्षमतावान फोटोग्राफर हों, बल्कि फोटोग्राफी में काम आने वाले समस्त आधुनिक उपकरण भी हों।
* स्टूडियो में शक्तिशाली कैमरों का इस्तेमाल होता है, जो आपके चेहरे की एक-एक झाई, झुर्री, ब्लैक हैड्स, मुरझाई बेजान त्वचा को बड़ी आसानी से पकड़कर आपके सामने ले आता है। इसलिए तस्वीर खिंचवाने से 1-2 दिन पहले चेहरे की सफाई, फेशियल वगैरह कर त्वचा में दमक पैदा करें तभी अच्छी तस्वीर आएगी।
* घर पर यह तय कर लें कि फुल साइज फोटो खिंचवानी है या क्लोजअप। फिर उसी के अनुसार हेअर स्टाइल, परिधान व ज्वेलरी का चयन करें।
मेकअप * अगर आईब्रो बनवानी हैं तो फोटो खिंचवाने के 5 दिन पहले आईब्रो बनवा लीजिए ताकि आईब्रो सही शेप में आए। अगर आईब्रो बहुत हल्की है तो हल्की-सी आईब्रो पेंसिल फेर लेना अच्छा रहेगा। मगर याद रहे ज्यादा डार्क पेंसिल से आईब्रो भयानक व नकली नजर आती है।
* मेकअप की अभ्यस्त हों तो ही मेकअप करें। वैसे फोटो के लिए किया जाने वाला मेकअप आम मेकअप से अलग होता है। हल्का मेकअप ही किया जाना चाहिए, जो चेहरे को प्राकृतिक आभा प्रदान करता है।
* बड़ी-बड़ी बोलती आँखों को और हाईलाइट करने के लिए आईलाइनर का इस्तेमाल करना न भूलें। आँखें चेहरे का सबसे बड़ा महत्वपूर्ण अंग होता है, इसे अवश्य सजाएँ। चाहें तो मस्कारा, आई शेडो, काजल सभी कुछ लगाएँ।
* फाउंडेशन का प्रयोग बहुत संभलकर कीजिए। ये दो धारी तलवार के समान होता है। गलत तरीके से लगाया फाउंडेशन चेहरे को मास्क समान बना देता है। फाउंडेशन एकसार व पतली पर्त के रूप में लगाइए। चेहरे के साथ-साथ कान, गर्दन, गले का खुला हिस्सा सब जगह एक सा फाउंडेशन लगाएँ। उसके ऊपर हल्का कॉम्पेक्ट लगाना न भूलें।
* लिपिस्टिक हल्की लगाएँ। चाहें तो मैचिंग शेड लगाएँ न कि नैचुरल। लेकिन बिंदी मैचिंग या चमकीली न लगाकर डार्क मैरून, रैडिश मैरून ही लगाएँ। चमकीली बिंदी सामने तो अच्छी लगती है, लेकिन फोटो में लाइट पड़ने पर कभी-कभी गायब ही हो जाती है।
* सही हेअर स्टाइल चेहरे की खूबसूरती को द्विगुणित कर देती है और उस पर बाल स्वस्थ, स्वच्छ, शैम्पू किए हों तो क्या कहने। अगर बाल शैम्पू के बाद सेट नहीं होकर बिखर जाते हैं तो हिना कीजिए या फिर कंडीशनर का इस्तेमाल कीजिए।
* अगर आपका चेहरा भारी है तो बैक कांबिंग मत कीजिए।
परिधान * परिधान चुनते वक्त अपनी कद-काठी का विशेष ख्याल रखें। अगर आपकी औसत लंबाई है तो छोटे प्रिंट का सलवार सूट/ साड़ी चुनें और भूलकर भी कंस्ट्रास्ट कलर का इस्तेमाल नहीं करें।
* जिस परिधान को आप सहजता से धारण करती हैं और रिलैक्स रहती हैं फोटो उसी पोशाक में खिंचवाएँ। ऐसा नहीं कि टाइट जींस व टॉप पहन फोटो खिंचवाने चल दीं स्टूडियो की ओर, जो कि आप अमूमन पहनती नहीं हैं। ऐसे में आप शरमाई, सकुचाई और घबराई रहेंगी, आपके हाव-भाव नकली और मुस्कुराहट बनावटी, फीकी लगेगी, नतीजतन फोटो नैचुरल नहीं आएगा।
* साड़ी में फोटो खिंचवाते समय साड़ी का सही तरीके से पहनना, पिनअप करना जरूरी है। अगर चुस्त स्टाइलिश साड़ी बाँधना नहीं आता हो तो किसी सखी-सहेली की मदद लीजिए क्योंकि ऊँची-नीची, ढीली बँधी साड़ी में आप सुंदर नहीं फूहड़ नजर आएँगी।
नख से शिख तक का ध्यान रखें * हाथों को भी सजाएँ। नेलपॉलिश लगाते वक्त ध्यान रखें कि पहले की लगी नेलपॉलिश जरूर निकाल दें। अँगूठी पहनें। हाथों में चूड़ी/ कंगन/ ब्रेसलेट अवश्य पहनें, इससे हाथ नाजुक, पतले नजर आएँगे।
* पैरों को भी सजाएँ, उपेक्षित नहीं छोड़ें। पेडीक्योर करें, करवाएँ, फिर नेलपॉलिश लगाएँ, अगर शादीशुदा हैं तो बिछुड़ी भी पहनें, सुंदर लगेंगे।
* आकर्षक फुटवियर पहनना न भूलें।
* अगर बड़े/खुले गले का परिधान पहन रही हैं तो गले में हार/माला/ चैन जरूर पहनें। सूना गला बुरा लगता है। अगर मोटे हाथ हैं तो पतली चूड़ियाँ पहनें वरना पतली सुघड़ कलाइयों पर खूबसूरत बनावट के कंगन भी बेहद सजते हैं।