बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. winter hair care tips
Written By

Winter hair Care Tips: क्या सर्दी में टोपा लगाने से आपके बाल भी रूखे हो जाते हैं? तो ये रहा समाधान

Winter hair Care Tips: क्या सर्दी में टोपा लगाने से आपके बाल भी रूखे हो जाते हैं? तो ये रहा समाधान - winter hair care tips
ठण्ड के दिनों मे आपको स्किन और बालों की अधिक केयर करना पड़ती है | अन्यथा स्किन एकदम बेजान और बल एकदम रूखे हो जाते हैं |अगर सही समय पर केयर की जाए तो बालों की चमक को खोने से रोका जा सकता है और इसके लिए आपको परेशान भी नहीं होना पड़ेगा | वही ठण्ड में सिर  में टोपा लगाने से आपके बाल भी बेकार हो जाते हैं? और इस  वजह से आप टोपा नहीं लगते है तो अब आपको सोचने की जरुरत नहीं है | आइए जानते हैं, कैसे   टोपा लगाने से बालों को चिपकने से बचाएं|

ठण्ड में या तो खुद को बचा लो या बालों को लेकिन दोनों जरुरी है| इसलिए जब भी आप टोपा लगाये उससे पहले कॉटन का रुमाल बांध लें या फिर टोपे के अन्दर कॉटन कपडा जरुर लगाएं| इससे आपके बाल नहीं चिप्केगे भी नहीं और बाल रूखे भी नही होंगे| टोपा लगाने के बाद बालों का तेल भी ख़तम हो जाता है और बाल स्टार्च होने लगते लागते हैं तो इस तरह अपने बालों की केयर कर सकते हैं |

सर्दी  में इस तरह करें बालों की केयर

-सर्दी में कभी भी एकदम गर्म  पानी से बालों को नहीं धोएं|
- सर्दी में बालों को चमकदार बनाने के लिए गर्म पानी की स्टीम लें |
- दही, छाछ या चावल के पानी से बालों को धोएं|
- ठण्ड में अगर आप रुसी से परेशान है तो सिर की स्कैल्प पर आधा  घंटा निम्बू लगाकर रखें| और इसके बाद शैम्पू से बाल धो लें |
-  रात  में सोने से पहले बालों में  सीरम लगा लें| और हलकी छोटी बांध लें| इससे बालों में चमक बनी रहेगी |
 
ये भी पढ़ें
Lunch के बाद करते हैं ये 5 गलतियां तो सेहत को हो सकता है नुकसान