गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. फैशन
  4. how to make hair bouncy 5 easy tips
Written By

Winter Hair Care Tips : सर्दी में इन 5 आसान तरीकों से चिपचिपे बालों को बनाएं बाउंसी

Winter Hair Care Tips : सर्दी में इन 5 आसान तरीकों से चिपचिपे बालों को बनाएं बाउंसी - how to make hair bouncy 5 easy tips
सर्दी के मौसम में स्‍कार्फ या टोपा लगाने से बाल एकदम चिपक जाते हैं। और उसके बाद वह बेकार से नजर आते हैं। फिर कहीं पार्टी या फंक्शन में जाने पर बालों के लिए जद्दोजहद करना पड़ती है। ताकि वह फूले हुए, बाउंसी और बल्‍की नजर आएं। अगर इसके लिए आप सीधे पार्टी का रुख करते हैं तो उसकी जरूरत नहीं है। आप घर पर भी अपने बालों को बाउंसी बना सकती हैं। इसके लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं है।

तो आइए जानते हैं इन 3 तरह से घर पर बालों को बाउंसी बनाए -  

1. हेयर स्पा - हेयर स्पा आप घर पर ही करें। इसके लिए आपको टॉवेल, लेना होगा। इसके बाद एक बाउल में नारियल तेल, ऑलिव ऑयल और कैस्‍टर ऑयल लें। तीनों को अच्‍छे से मिक्‍स कर लें। इसके बाद विटामिन ई मिलाएं और फिर रूई की मदद से लगा लें। हल्‍के-हल्‍के हाथों से बालों में मसाज करते रहे। 40 मिनट बाद एक टॉवेल लें और गर्म पानी डुबोकर उसे निकाल लें और सिर पर बांध लें। 15 मिनट के अंतराल से तीन बार ऐसा करें। इसके बाद शैंपू लगाकर हेयर वॉश कर लें। सुखने के बाद आपके बाल एकदम बाउंसी हो जाएंगे।

2. रात को सोते वक्त अपने बालों को एकदम लूज बांधकर सोएं। और सुबह उठकर बालों को खोल लें। फिर देखिए आपके बाल एकदम फुले हुए नजर आएंगी। ध्‍यान रहे बार-बार कंघी नहीं लगाएं। अन्यथा आपके बाल फिर चिपक जाएंगे।

3. अगर आपके बालों में ऑयल आ जाता है या सिल्की हेयर है तो हेयर पार्टीशन करें। इससे आपके बाल बाउंसी नजर आएंगे। अगर आपको वह भी ठीक नहीं लगता है। तो आप पार्टीशन के बाद दोनों साइड हेयर क्‍लीप भी लगा सकते हैं जो आपको क्यूट लुक देंगे।

4.अगर किसी फंक्शन में आपको जाना है और आपने हेयर वॉश किए है तो आपको ब्‍लो ड्राय की मदद से अपने बालों को सुखा सकती है। इसके बाद बालों को आगे लाए और कंघा पीछे से आगे की ओर ले जाते हुए  ब्लो ड्राई करें इससे आपके बाल ड्राई होने के साथ ही स्‍ट्रेट भी हो जाएंगे।

5. कहीं भी जाना है और आपने उसी दिन हेयर वॉश किया है तो बालों को सुखाने के बाद बन बना लें और 1 घंटे बाद उसे खोलें। इससे आपके बाल एकदम सीधे हो जाएंगे और बाउंसी नजर आएंगे।