फेशियल करवाने के बाद न करें ये गलती, चेहरा नहीं करेगा ग्लो
क्या आपने कभी पार्लर या घर में फेशियल करवाया है? आज की इस भाग-दोड़ जिंदगी में धुल-मिट्टी और धूप के कारण हमारी स्किन जल्दी डल हो जाती है। ऐसे में कई नेचुरल प्रोडक्ट और होम रेमेडी भी आपके चेहरे पर ज्यादा असर नहीं दिखाती है। साफ और निखरी त्वचा के लिए हम कभी-कभी फेशियल करवाना पसंद करते हैं। फेशियल हमारी स्किन को ग्लोविंग बनाता है और हमारे चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। पर कई बार फेशियल करवाने के बाद भी हमारे चेहरे पर ग्लो नहीं आता है। फेशियल करवाने के बाद हम कई ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसके कारण हमारा फेशियल ट्रीटमेंट बेकार हो जाता है। चलिए जानते हैं इन गलतियों के बारे में......
1. फेस वॉश: कई लोग फेशियल करवाने के बाद फेस वॉश कर लेते हैं। आपको फेशियल के 24 घंटे बाद ही फेस वॉश करना चाहिए। फेस वॉश से मुंह धोने पर आपको दाने की समस्या हो सकती है। चेहरा साफ़ करने के लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही अपने पार्लर वाले से इस बारे में सलाह ले सकते हैं।
2. थ्रेडिंग न करवाएं: आपको बता दें कि फेशियल के बाद थ्रेडिंग नहीं करवानी चाहिए। कई महिलाएं पार्लर में एक साथ सभी काम करवा लेती हैं। पर कुछ चीज़ें आपको थोड़े समय के बाद ही करवाना चाहिए जिसमें एक थ्रेडिंग भी है। फेशियल के बाद आपकी त्वचा सॉफ्ट हो जाती है जिससे धागे से कट लगने की संभावना ज्यादा रहती है।
3. धुप में न निकलें: आपको फेशियल करवाने के तुरंत बाद धूप में नहीं निकलना चाहिए। फेशियल करवाने के बाद 2-3 घंटे बाद ही घर से बाहर निकलें। डायरेक्ट सनलाइट के कारण आपको टैनिंग की समस्या जल्दी हो सकती है। साथ ही आपको दाने की समस्या भी हो सकती है।
4. मेकअप या स्किनकेयर: फेशियल करवाने के बाद आपको तुरंत मेकअप या स्किनकेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। फेशियल करवाने के बाद आपकी डेड स्किन हटती है जिससे त्वचा थोड़ी सेंसिटिव हो जाती है। ऐसे में आपको किसी तरह के मेकअप या स्किनकेयर को नहीं करना चाहिए। 24 घंटे बाद ही कोई प्रोडक्ट चेहरे पर इस्तेमाल करें।
5. बार-बार चेहरा न छुएं: कई लोगों को अपने चेहरे को बार-बार टच करने की आदत होती है। ऐसे में आपके हाथ के बैक्टीरिया या कोई क्रीम आपके चेहरे पर लग जाती है जिससे इन्फेक्शन या दाने होने की संभावना होती है। अपने चेहरे को बार-बार छूने से बचें।