• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Solutions for oily hairs in festive season oily scalp treatment at home
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 24 सितम्बर 2024 (17:55 IST)

ऑयली बालों के चिपचिपेपन से हैं परेशान? जानें इस Festive Season में घर बैठे कैसे पाएं Oil Free Hairs

जानिए त्यौहारों के मौसम में कैसे करें ऑयली बालों की देखभाल

Solutions for oily hairs
Solutions for oily hairs : आप अपने बाल रोज सुबह के समय धोते हैं। लेकिन शाम होते- होते आपके बाल और स्कैल्प दोनों इतने ऑयली लगने लगते हैं मानो टच करते ही तेल आपकी उंगलियों में आ जायेगा। खासकर त्यौहारों में जब आप अच्छी और सूंदर hairstyles बनाना चाहती हैं, तब ये चिपचिपे बाल आपका साथ नहीं दे पाते। ऑयली हेयर कई लोगों की सबसे बड़ी परेशानी होती है। इसकी वजह बालों में सिर्फ तेल का होना नहीं है, बल्कि तेल के साथ डैंड्रफ, खुजली और अन्य चीजें भी ऑयली स्कैल्प के साथ मुफ्त में मिलती हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप अपने स्कैल्प और बालों को हेल्दी और ऑयल फ्री रखें। 
 
1. सेब का सिरका लगाएं
ये बालों की हेल्थ के लिए बहुत अच्छा उपाय हो सकता है। ये खुजली पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म कर सकता है। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण आपके स्कैल्प को एक्सफोलिएट करने में मदद करते हैं। इसके एंटीफंगल गुणों से, फंगस की परेशानी को दूर किया जा सकता है। इसके लिए 1 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर लें, इसमें थोड़ा सा पानी मिक्स करें। अब इसे कॉटन बॉल की मदद से अपने बालों में लगाएं। कुछ देर बाद बालों को नॉर्मल पानी से साफ कर लें। 
 
2. प्याज का रस
प्याज का रस स्कैल्प पर लगाने के बाद मसाज करने से ब्लड फ्लो बढ़ता है। इससे हेयर ग्रोथ होता है। इसमें एंटीमाइक्रोबियल तत्व होने के कारण स्कैल्प इंफेक्शन, डैंड्रफ दूर होता है। इस उपाय को करने के लिए प्याज का रस निकाल कर कॉटन की मदद से स्कैल्प पर लगाएँ और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद अच्छी तरह से बालों को धो लें। 
 
3. टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल ओषधीय गुणों से भरपूर होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए टी ट्री ऑयल की 10-12 बूंदे और 2-3 चम्मच नारियल तेल को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को बालों में 20-25 मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। इसमें एंटीफंगल गुण होतें हैं जो ऑयली बालों की समस्या को कम करता है।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।