शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Skin care tips for dry skin
Written By

Skin Care Tips : स्किन को सॉफ्ट और मुलायम रखेंगे बटर से बने ये 3 फेस पैक

Skin Care Tips : स्किन को सॉफ्ट और मुलायम रखेंगे बटर से बने ये 3 फेस पैक - Skin care tips for dry skin
कई बार कई सारे कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करने के बाद भी स्किन ड्राई ही रहती है। जिससे चेहरे का नूर भी खत्म हो जाता है। इसे लेकर अलग-अलग नुस्खे अपनाएं जाते हैं ताकि चेहरा अच्छा रहे। लेकिन एक बार बटर फेस पैक लगाने के बाद आप हमेशा इसे ही लगाएंगे। तो आइए जानते हैं कैसे अलग - अलग तरह से बटर फेस पैक आप लगा सकते हैं। लेकिन पहले यह जान लें कि बटर का फेस पैक क्यों लगा रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें प्राकृतिक रूप  से एंटीऑक्सीडेंट और एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं। जो त्वचा को बेहतर बनाने में मदद करता है।

1. बटर और गुलाब जल - एक चम्मच बटर लें और एक चम्मच गुलाबजल लें। दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें। और चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा लें। इसके बाद हल्के हाथों से चेहरे को अच्छे से एक ही डायरेक्शन में मसाज करें। नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें। आपका चेहरा एकदम सॉफ्ट और हाइडेªट हो जाएगा।

2. बटर और केला - दोनों में चिकनाहट भरपूर है। यह चेहरे की डायनेस को खत्म करने में मदद करेंगा। एक चम्मच बटर और एक चम्मच केला लें। दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें। मैश करने के बाद दोनों को अच्छे से मिक्स करके लगाएं। 20 मिनट लगा रहने दे और फिर नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें । इसके बाद मॉइश्चराइजर क्रीम जरूर लगाएं।

3. बटर और खीरे का रस - बटर और खीरे का रस दोनों को अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा लें। आप चाहे तो भाप भी ले सकते हैं। इसके बाद चेहरे को गीले नैपकिन से हल्के हाथों से पौंछ लें। और फिर मॉइस्चराइजर क्रीम लगा लें।