गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Beauty summer care tips
Written By

Beauty Summer Hacks : गर्मी की तपिश में ब्यूटी हैक्स के लिए ये 10 टिप्स करें फॉलो

Beauty Summer Hacks : गर्मी की तपिश में ब्यूटी हैक्स के लिए ये 10 टिप्स करें फॉलो - Beauty summer care tips
कोरोना का कहर कभी कम नहीं हुआ लेकिन गर्मी अपना कहर अभी से बरपाने लगी है। कड़कती धूप की वजह से घर से बाहर निकलना दुर्बल हो गया है। इतनी तेज में धूप में बाहर निकलने पर निश्चित ही त्वचा पर काफी असर पड़ता है। तो आइए जानते हैं कैसे इतनी गर्मी में स्किन का ख्याल रखें।

1. दिन के वक्‍त बाहर निकल रहे हैं तो अपने चेहरे के साथ-साथ गले और हाथों पर भी अच्छे से सनस्क्रीन लगाएं।  

2. कपड़ों पर से पसीने का दाग मिटाने के लिए कपड़ों पर नींबू रगड़ें।  

3. बॉडी पर खुजली हो रही है तो पाउडर लगाएं।  

4.बाल धोनें के बाद उन्‍हें सुखाने के लिए टॉवल की बजाए टी-शर्ट का इस्‍तेमाल करें।  

5.गर्मी के मौसम में दिनभर ताजगी के लिए नहाने की बाल्टी में कुछ बूंदे नींबू की डाल लें।  

6.झुलसती धूप में बॉडी से सनटैन के निशान मिटाने के लिए स्किन पर बेकिंग सोडे का इस्तेमाल करें।

7. फटी एड़ियों को खूबसूरत बनाने के लिए उस पर आलू रगड़ सकते हैं।  

8.गर्मी में नेल पॉलिश नहीं सूखे इसके लिए उन्‍हें फ्रिज में रखें।  

9. सनबर्न से बचने के लिए फ्रिज में थोड़ा सा एलोवेरा जेल को स्‍टोर करके रखें। स्किन बर्न होने पर एलोवेरा जेल क्‍यूब लगा सकते हैं।  

10. नेल पेंट को जल्दी सुखाने के लिए उन्‍हें ठंडे पानी में नेल पेंट लगाकर हाथों को रख लें।  

 
ये भी पढ़ें
नवमी पर प्रभु श्री राम को लगाएं पंचामृत का भोग, होंगे प्रसन्न, पढ़ें पारंपरिक विधि