• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. party makeup
Written By

New Year Makeup Tips : आइए जानें नए साल के मेकअप में रखें किन-किन बातों का ध्यान

New Year Makeup Tips : आइए जानें नए साल के मेकअप में रखें किन-किन बातों का ध्यान - party makeup
जिस पार्टी का सालभर इंतजार रहता है, वो वक्त आ गया है। नए साल के आने की खुशी में सब झूमते हैं और इसके लिए हम पूरी तैयारी भी कर लेते हैं। न्यू ईयर पार्टी में जहां खूब मस्ती होती है, वहीं इस खास दिन सभी बेहद खास भी नजर आना चाहते हैं। इस दिन हमें क्या पहनना है, यह तो अब तक सोच लिया है लेकिन मेकअप कैसा हो, इस बारे में भी हमें ध्यान रखना चाहिए।
 
तो आइए जानते हैं न्यू ईयर के दिन आपको मेकअप में किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? 
 
मेकअप करने से पहले अपने चेहरे पर अच्छी तरह से क्रीम लगा लें जिससे कि आपके चेहरे पर रूखापन न दिखे।
 
इसके बाद आप अपने चेहरे पर प्राइमर का इस्तेमाल करें और इसे अच्छी तरह अपने फेस पर लगा लें ताकि आपका मेकअप खराब न हो सके। 
 
अब प्राइमर के बाद बात आती है आपके फाउंडेशन की। अपनी स्कीन के हिसाब से आप फाउंडेशन का चयन करें जिससे कि आपकी स्कीन पर यह उभरा हुआ न दिखे।
 
फाउंडेशन लगाने के बाद अपने बेस को सेट करने के लिए कॉम्पेक्ट पाउडर का इस्तेमाल करें जिससे कि आपका बेस सेट हो जाए।
 
अब आप ब्राइट कर्लर की लिपस्टिक का चयन कर सकती हैं। न्यू ईयर पार्टी के लिए बेस्ट है रेड लिपस्टिक, जो आपको बोल्ड लुक देगी।
 
अब बात आती है आपके गालों की तो इसमें आप पिच कर्लर का ब्लश यूज कर सकती हैं।