मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. organic skincare at home
Written By WD Feature Desk

गर्मियों में चाहती हैं तरोताजा निखरी त्वचा तो चेहरे पर लगाएं दूध से बने ये फेस पैक

दूध है स्किन के लिए वरदान, जानिए इन फेस पैक के फ़ायदे

Face Pack for Glowing Skin
Face Pack for Glowing Skin

Milk Face Pack: चिलचिलाती धूप और गर्म हवा हमारी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचाती है। गर्मी में टैनिंग, त्वचा में जलन और रेडनेस की समस्या आम बात है। इन परेशानियों से बचने के लिए लोग तरह-तरह के कूलिंग फेस पैक आदि का इस्तेमाल करते है। लेकिन मार्केट में मिलने वाले अधिकतर प्रोडक्ट्स में हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

ऐसे में, आप घर पर फेस पैक बनाकर चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। दूध त्वचा को ठंडक देने के साथ-साथ निखार बढ़ाने में भी मदद करता है। आज इस लेख में हम आपको दूध से बने ऐसे 3 फेस पैक बताने जा रहे हैं, जो गर्मी में भी आपकी त्वचा को ग्लोइंग बना सकते हैं।ALSO READ: रेगुलर सनस्क्रीन v/s ओरल सनस्क्रीन ? जानिए कौन-सा सनस्क्रीन है बेह्तर

दूध और एलोवेरा जेल
एलोवेरा एक ऐसा नेचुरल पदार्थ है, जो त्वचा संबंधी समस्याओं में तेजी से लाभ पहुंचाता है। एलोवेरा को दूध के साथ मिलाकर लगाना त्वचा के लिए बहुत फ़ायदेमंद साबित होता है।

कैसे करें तैयार:
दूध के साथ एलोवेरा जेल मिलाकर फेस पैक तैयार करने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें 2 चम्मच कच्चा दूध डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इस थोड़ी देर के लिए फ़्रिज में रख दें और फिर इस फेस पैक को अपने चेहरे पर अप्लाई करें। 10 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। यह फेस पैक आपकी त्वचा के लिए बेहतरीन मॉइश्चराइजर का काम करेगा। साथ ही, यह त्वचा की टैनिंग और जलन को भी जल्द ठीक होगी।

दूध और हल्दी
हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं। यह मुंहासों, दाग-धब्बों और डार्क सर्कल्स को दूर करने में मदद करती है। साथ ही, त्वचा की रंगत भी सुधारती है। आप दूध के साथ हल्दी को मिलाकर फेस पैक तैयार कर सकते हैं।

कैसे करें तैयार:
इस फेस पैक को बनाने के लिए आप 4 चम्मच दूध में 1/2 चम्मच हल्दी मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई करें और 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। उसके बाद पानी से चेहरा धो लें। यह आपकी स्किन को नैचुरली ग्लोइंग बनाने में मदद करेगा।

दूध और शहद
दूध हमारी त्वचा के लिए क्लींजर का काम करता है। वहीं, शहद हमारी त्वचा को मॉइस्चराइज करता है। ऐसे में, चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए आप दूध और शहद लगा सकते हैं।

कैसे करें तैयार:
इसके लिए आप 4 चम्मच दूध में 1 चम्मच शहद मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। फिर इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें और लगभग 15 मिनट बाद धो लें। इससे आपकी त्वचा के दाग-धब्बे दूर होंगे। साथ ही, त्वचा मॉइस्चराइज भी रहेगी।

ये भी पढ़ें
मीडिया: पत्रकारिता में दरकते भरोसे को बचाएं कैसे?