गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. medical facial
Written By WD Feature Desk

Medi Facial है स्किन के लिए वरदान, एडवांस फेशियल प्रोसीजर से स्किन होगी बेहतर और यंग

Medi Facial से दूर होंगी कई स्किन समस्याएं, जानिए क्या हैं इसके फायदे

medical facial
medical facial

Medi Facial: चेहरे की रंगत, चमक और हाइड्रेशन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। स्किन की देखरेख के लिए अगल-अलग तरह के फेशियल उपलब्ध हैं। परंपरागत फेशियल्स के दौर में अब मेडी फेशियल का चलन भी काफ़ी बढ़ा हैं।

स्किन पर मेडी फेशियल का इफेक्ट तुरंत नजर आता है और ये लंबे समय तक असरदार रहते हैं। स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ ही ये मुंहासों, हाइपरपिग्मेंटेशन, दाग-धब्बों, ओपन पोर्स, अनइवन टोन, झुर्रियों, फाइन लाइंस आदि से राहत दिलाते हैं।

अगर आप भी मेडी फेशियल करवाने जा रहे हैं तो स्किन टाइप और समस्याओं को ध्यान में रखते हुए फेशियल का चुनाव करें। आइए जानते हैं कौनसे मेडी फेशियल हैं सबसे असरदार। ALSO READ: रेगुलर सनस्क्रीन v/s ओरल सनस्क्रीन ? जानिए कौन-सा सनस्क्रीन है बेह्तर

1. क्लासिक मेडी फेशियल
क्लासिक मेडी फेशियल डैड स्किन की वजह से बेजान स्किन पर बहुत असरदार है। इसमें माइक्रोडर्माब्रेशन और स्क्रबर का उपयोग करके डैड स्किन को हटाया जाता है। अल्ट्रासाउंड के उपयोग से स्किन को टाइट रखने में मदद मिलती है। चेहरे पर चमक और हाइड्रेशन बनाए रखने के लिए इसमें सीरम का उपयोग किया जाता है। इसमें एलईडी लाइट थेरेपी के साथ हाइड्रेटिंग मास्क लगाया जाता है। इस मास्क से आपको तुरंत चमक मिलेगी। खास बात ये है यह सभी स्किन टाइप के लिए अच्छा रहता है।

2. एंटी क्लॉक फेशियल
इसे एंडिमेड आरएफ भी कहा जाता है। यह 3डीप रेडियो फ्रीक्वेंसी ट्रीटमेंट है। यह उम्र के असर को कम करता है और स्किन को पहले की तरह जवान बनाता है इसलिए इसे एंटी क्लॉक फेशियल कहा जाता है।
इस फेशियल से चेहरे की लटकी हुई स्किन काफी हद तक टाइट हो जाती है। एंटी क्लॉक फेशियल से चेहरे पर कसाव नजर आती है। अगर आपकी उम्र ज्यादा है और स्किन ढीली हो गई है तो आपको यह फेशियल करवाना चाहिए।

3. लेजर टोनिंग
बढ़ते प्रदूषण, धूप, धूल आदि के कारण त्वचा की रंगत फीकी हो जाती है और चेहरे का कॉम्प्लेक्शन भी अनईवन दिखता है। इस परेशानी का इलाज है लेजर टोनिंग। यह स्किन को एक समान रंगत देता है। अगर आपके चेहरे पर पिगमेंटेशन है तो ये फेशियल आपके लिए बेस्ट है।

4. वैम्पायर फेशियल
यह माइक्रोनीडलिंग फेशियल है। इसमें एक उपकरण का उपयोग किया जाता है जिसमें कई छोटी सुइयां लगी होती हैं। इसमें चेहरे पर प्लेटलेट्स से भरपूर ब्लड को इंजेक्ट किया जाता है। यह फेशियल आपको तुरंत असर दिखाता है। इससे झुर्रियां कम होती हैं, स्किन प्लंपी नजर आती है, रंगत में सुधार होता है, मुंहासों के दाग कम होते हैं और स्किन ग्लोइंग नजर आती है।

5. हाइड्राफेशियल
यह स्किन को अंदर से साफ करता है, जिससे न​ सिर्फ चेहरे पर चमक आती है, बल्कि वो अंदर से मॉइस्चराइज भी हो जाता है। इसमें स्किन पर कई शक्तिशाली तत्व लगाए जाते हैं, जिससे स्किन यंग नजर आती है। नॉर्मल स्किन टाइप के लोगों के लिए यह बेस्ट है। हाइड्राफेशियल इन दिनों काफी ट्रेंड में है।

6.फोटो फेशियल
यह चेहरे की असमान रंगत, हाइपरपिग्मेंटेशन, मुंहासे, फाइन लाइन्स, ओपन पोर्स, दाग-धब्बे जैसी सभी परेशानियां दूर कर सकता है। स्किन से जुड़ी दर्जनों परेशानियों का एक इलाज है फोटोफेशियल। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो यह फेशियल आपके लिए बेस्ट है।

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।