शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Navratri makeup tips
Written By

Navratri 2020 : मेकअप के कुछ खास टिप्स जिसे अपनाने से आप बन सकते हैं और भी ज्यादा खूबसूरत

Navratri 2020 : मेकअप के कुछ खास टिप्स जिसे अपनाने से आप बन सकते हैं और भी ज्यादा खूबसूरत - Navratri makeup tips
नवरात्रि का त्योहार उत्साह और उमंग लेकर आता है। इन नौ दिनों में माता की सच्चे मन से भक्त आराधना करते है। वहीं इस खास अवसर पर महिलाएं श्रृंगार कर मां की आराधना करती है, अगर आप भी चाहती है इस नवरात्रि में एक दम परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक पाना तो आपको ये मेकअप टिप्स जरूर पता होने चाहिए।
 
मेकअप की शुरुआत सबसे पहले आपके मॉइश्चराइजर से होनी चाहिए। आपको सबसे पहले चेहरे को मॉइश्चराइजर करना है जिससे कि आपका चेहरा ड्राय न हो। इसके बाद आपको एक अच्छी क्वालिटी का प्राइमर यूज करना चाहिए जिससे कि आपका मेकअप लंबे समय तक बना रहे। इसके बाद आप अपनी स्कीन टोन के अनुसार बेस का चयन करें और इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपका बेस आपकी स्कीन से मैच करता हुआ हो। यदि आप अपनी स्कीन से एक टोन ज्यादा या कम का चयन करते हैं तो ये आपके चेहरे को भद्दा बना सकता है।
 
चेहरे पर बेस सेट करने के बाद आप कॉम्पेक्ट पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। कॉम्पेक्ट इस्तेमाल करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि कॉम्पेक्ट पॉवडर भी आपकी स्कीन टोन के हिसाब से हो। 
 
आंखें हमारे चेहरे का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं और वैसे भी कहा जाता है कि 'आंखें दिल का आईना होती हैं' इसलिए आंखों के मेकअप को बिलकुल भी नजरअंदाज न करें। आंखों का सही मेकअप आपकी आंखों की खूबसूरती को कहीं ज्यादा बढ़ा देता है इसलिए मेकअप में आंखों को हाईलाइट करना बेहद जरूरी होता है
 
मेकअप में ब्लश भी बहुत जरूरी होता है। आप अपनी स्कीन के अनुसार ब्लश का चयन कर सकती हैं। ब्लश को हल्की-सी स्माइल करते हुए लगाएं, साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि सिर्फ गालों पर ही आपको ब्लश नहीं लगाना है। ब्रश को कुछ इस तरह से घुमाएं जिससे कि आप गालों से लेकर कनपटी तक ब्लश को लगा सकें।
 
ब्लश के बाद बारी है आपके होंठों की। आप अगर अपनी आंखों को बोल्ड लुक दे रही हैं, तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आप लिपस्टिक का डार्क शेड का चयन न करें, आप लाइट लिपस्टिक का चयन कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें
CoronaVirus : दशहरे में इन बातों का भी रखें ख्याल नहीं तो सेहत को होगा नुकसान