शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. 5 tips for wearing backless dresses
Written By

Beauty Care Tips: बैकलेस ड्रेस पहनने से पहले इन बातों का जरूर रखें ख्याल

Beauty Care Tips: बैकलेस ड्रेस पहनने से पहले इन बातों का जरूर रखें ख्याल - 5 tips for wearing backless dresses
खास अवसर पर सभी महिलाएं सेलिब्रिटी की तरह ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, और बैकलेस ड्रेस काफी ट्रेंड में है। बैकलेस ड्रेस व बैकलेस ब्लाउस पहन कर आप बेहद ग्लैमरस दिख सकती हैं बशर्ते आप अपनी बैक की सही देखभाल करें। आज हम आपको बता रहे हैं कि बैकलेस ड्रेस पहनकर ग्लैमरस दिखने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा -
 
1 स्किन ट्रीटमेंट्स -
अगर आपकी पीठ का रंग एक समान नहीं होगा या उस पर ब्लैकहेड्स या दाने होंगे, तो आप बैकलेस ड्रेस में सुंदर नहीं दिख पाएंगी। अगर आपको पीठ पर निशान या अन्य कोई ऐसी समस्या है जिसे आप खुद ठीक नहीं कर पा रही हैं, तो डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह से स्किन ट्रीटमेंट्स ले सकती है।
 
2 बैक फेशियल -
जिस तरह चेहरे का फेशियल किया जाता है उसी तरह पीठ पर भी फेशियल किया जाता है। जिसमें आपकी पीठ पर स्क्रबिंग, मसाज आदि हो जाती है। इससे पीठ साफ होती है और त्वचा पर निखार आता है।
 
3 बेसन, शहद और दूध का पेस्ट -
अगर पार्लर जाना संभव न हो तो पीठ पर निखार लाने के लिए घर पर भी नुस्खे आजमा सकती हैं। इसके लिए बेसन, शहद और दूध का पेस्ट बनाएं और पीठ पर लगाएं। 20 मिनट बाद हल्का रगड़कर इस पेस्ट को छुड़ाएं।
 
4 पीठ पर करें मेकअप -
अगर आपके पास ज्यादा समय न हो व आपको तैयार हो कर जल्दी निकलना हो, तो ऐसी स्थिति में पीठ पर मेकअप करना बेहतरीन विकल्प है। पीठ पर शिमर बॉडी लोशन, फाउंडेशन, कॉम्पैक्ट पाउडर आदि लगाने से भी पीठ को सुंदर दिखाया जा सकता है।
 
5 पीठ पर करें ब्लीच -
ब्लीच का इस्तेमाल हाथ, पैर व पेट पर वैक्स के विकल्प के तोर पर किया जाता है। इसे आप पीठ पर छोटे-छोटे बालों के रोए को छुपाने के लिए भी कर सकती हैं।