शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. tips for beautiful skin
Written By

beautiful skin के लिए छोटा सा Sweet उपाय, गुड़ का फेस पैक लगाएं

beautiful skin के लिए छोटा सा Sweet उपाय, गुड़ का फेस पैक लगाएं - tips for beautiful skin
अगर आप चेहरे पर बढ़ती उम्र का प्रभाव नहीं पड़ने देना चाहतीं और अपनी जवां खूबसूरती बरकरार रखना चाहती हैं तो गुड़ का पैक आपके लिए सबसे कारगर साबित हो सकता है।

इसके लिए गुड़ पाउडर और अंगूर का पल्प बराबर मात्रा में ले, इसमें एक चम्मच ठंडी ब्लैक टी और एक चौथाई चम्मच हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं। पेस्ट बनाने के लिए पानी की जगह गुलाबजल डालना फायदेमंद होगा।

इस पेस्ट को 15 मिनट तक चेहरे पर सूखने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें। खूबसूरत त्वचा दमकने लगेगी। 
ये भी पढ़ें
वेलेंटाइन डे पर ये गिफ्ट मिल जाए तो कौन खुश नहीं होगा