• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. moisturizer for oily skin
Written By WD Feature Desk
Last Updated : सोमवार, 20 मई 2024 (15:18 IST)

ऑयली स्किन को मॉइश्चराइज और हाइड्रेट रखने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

स्किन की नमी रहेगी बरक़रार और त्वचा सारा दिन रहेगी तरोताजा

dull face in winter
ऑयली स्किन को मॉइस्चराइज कैसे रखें: जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, उन्हें अक्सर ये गलतफहमी होती है कि उन्हें अपने चेहरे पर कुछ भी लगाने की जरूरत नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं है। मॉइश्चराइजर की मदद से स्किन को हाइड्रेशन मिलता है।

लोगों को लगता है कि अगर स्किन से ऑयल निकल रहा है, तो स्किन हाइड्रेट रहेगी। लेकिन ऐसा नहीं है। स्किन हाइड्रेशन और स्किन ऑयल में फर्क होता है। स्किन ऑयल एक तरह का वैक्स पदार्थ होता है, जिसे सीबम कहते हैं। जबकि स्किन हाइड्रेशन एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें स्किन की परतें पानी सोखती हैं।


अगर आपकी स्किन से ऑयल निकल रहा है, तो इसका मतलब ये नहीं है कि आपकी स्किन में नमी है। ऑयली स्किन वाले लोगों को भी अपनी स्किन को मॉइश्चराइज रखना चाहिए। इस लेख में हम ऑयली स्किन को मॉइश्चराइज करने का सही तरीका जानेंगे। 1। नॉन-कॉमेडोजेनिक मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें
अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो आपको ऐसे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना होगा जो नॉन-कॉमेडोजेनिक हो, यानी जो त्वचा के रोमछिद्रों को बंद न करे और जो ऑयल-फ्री रहे। जो क्रीम हैवी होती हैं, उन्हें यह सोचकर नहीं बनाया जाता कि वो ऑयली त्वचा पर काम करेगी या नहीं। इसलिए ऑयली त्वचा वाले लोगों को अपने लिए लाइट वेट मॉइश्चराइजर चुनना चाहिए।

ऑयली त्वचा के लिए कैसे  चुनें  मॉइश्चराइजर (Moisturizer For Oily Skin):
अगर आप ऑयली त्वचा के लिए मॉइश्चराइजर चुनना चाहते हैं, तो उसका टेक्सचर लाइट वेट होना चाहिए। हैवी मॉइश्चराइजर लगाने से त्वचा के रोमछिद्र बंद हो सकते हैं। इसके अलावा ऐसा मॉइश्चराइजर चुनें जिसमें सैलिसिलिक एसिड और बेंजोइल पेरोक्साइड जैसे केमिकल हों।

मॉइश्चराइजर लगाने से पहले त्वचा को साफ करें- Clean Skin Before Applying Moisturizer: अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो मॉइश्चराइजर लगाने से पहले त्वचा को साफ करें। माइल्ड क्लींजर की मदद से त्वचा को साफ करने के बाद त्वचा को सुखा लें। इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाएं। मॉइस्चराइजर लगाने से पहले चेहरे को साफ कर लें ताकि चेहरे पर अतिरिक्त तेल जमा न हो।

मॉइस्चराइजर कैसे लगाएं : हाथों की मदद से पूरे चेहरे पर बराबर मात्रा में मॉइस्चराइजर लगाएं। सबसे पहले गालों पर स्ट्रोक करके मॉइस्चराइजर लगाएं। इसके बाद आंखों के नीचे, माथे पर और नाक पर सर्कुलर मोशन में मॉइस्चराइजर लगाएं। आप चेहरा साफ करने के बाद भी मॉइस्चराइजर लगा सकते हैं।

मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन को मिलाएं: अगर आप अपनी त्वचा को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो मॉइस्चराइजर के साथ सनस्क्रीन भी लगाएं। जिन लोगों की त्वचा ऑयली होती है उन्हें मुंहासों की समस्या भी होती है। धूप में निकलने से मुंहासों की समस्या बढ़ सकती है। मुंहासों से बचने के लिए मॉइस्चराइजर लगाएं और उसमें सनस्क्रीन मिलाएं। इस तरह आप त्वचा को हाइड्रेट और स्वस्थ रख सकते हैं।

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।