• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. face mist for glowing skin
Written By WD Feature Desk

गर्मियों में चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए लगाएं गुलाब जल और खीरे से बना फेस मिस्ट

सारा दिन फ्रेश और निखर रहेगा चेहरा

face mist for glowing skin
face mist for glowing skin
 
Homemade Face Mist For Hydration: मुलायम और साफ त्वचा पाना हर किसी की चाहत होती है। लेकिन प्रदूषण, गंदगी और गलत लाइफस्टाइल  की वजह से चेहरे की त्वचा खराब हो जाती है। मुरझाया हुआ चेहरा समय से पहले बूढ़ा दिखने लगता है। अब मौसम बदल रहा है और गर्मी बढ़ने लगी है। इस मौसम में चेहरे को हाइड्रेट रखना जरूरी है।

अगर ऐसा नहीं किया जाए तो चेहरे पर मुंहासे बढ़ सकते हैं और चेहरे पर कालेपन की परत भी दिखाई दे सकती है। धूप की वजह से चेहरे की रंगत भी खराब हो जाती है। अगर आप भी चेहरे को हाइड्रेट रखना चाहते हैं तो फेस मिस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

फेस मिस्ट का इस्तेमाल चेहरे को पर्याप्त नमी देने के लिए किया जाता है। आज हम आपको फेस मिस्ट को घर पर ही आसान तरीके से बनाने की विधि बताएंगे।


गुलाब और खीरे से बने फेस मिस्ट के फायदे:
• गुलाब और खीरे से बने फेस मिस्ट को लगाने से त्वचा को ठंडक मिलेगी और त्वचा हर दिन तरोताजा दिखेगी।
• खीरे में त्वचा की जलन को शांत करने के गुण होते हैं और गुलाब में त्वचा की सूजन को कम करने के गुण होते हैं। यह फेस मिस्ट गर्मियों में पसीने की समस्या से त्वचा की रक्षा करेगा।
• गुलाब में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट की वजह से महीन रेखाओं और झुर्रियों जैसी उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम किया जा सकता है।
• खीरे में मौजूद पानी त्वचा में नमी को लॉक करता है और त्वचा को मुंहासों और एलर्जी से बचाता है।
• गुलाब और खीरे के मिश्रण का नियमित इस्तेमाल त्वचा की चमक बढ़ाता है और त्वचा को स्वस्थ रखता है।

गुलाब और खीरे के फेस मिस्ट बनाने के लिए सामग्री:
• गुलाब की पंखुड़ियां
• खीरा
• स्प्रे बोतल

विधि:
• एक कप गुलाब जल तैयार करें। आप इसे घर पर भी बना सकते हैं, गुलाब की पंखुड़ियों को पानी में भिगोकर एक रात के लिए ठंडी जगह पर रख दें।
• खीरे को धोकर मिक्सर या ब्लेंडर में पीस लें ताकि उसका जूस निकल जाए।
• एक छोटी स्प्रे बोतल लें और उसमें गुलाब जल और खीरे के जूस का मिश्रण डालें।
• अब मिश्रण को मिलाने के लिए बोतल को अच्छे से हिलाएं।
• आपका फेस मिस्ट तैयार है। आप इसे रोजाना अपने चेहरे पर स्प्रे कर सकते हैं।
यह आपकी त्वचा को तरोताजा और साफ करने में मदद करेगा। ध्यान दें कि अगर आपकी त्वचा को किसी चीज से एलर्जी है, तो पहले इसे अपने हाथ पर टेस्ट करें और फिर चेहरे पर लगाएं।

फेस मिस्ट का इस्तेमाल कैसे करें?
फेस मिस्ट का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। यह त्वचा को तरोताज़ा करने का एक अच्छा तरीका है। फेस मिस्ट का इस्तेमाल करते समय ये टिप्स आज़माएँ:
• सबसे पहले अपना चेहरा धो लें और सुनिश्चित करें कि चेहरे पर कोई मेकअप न हो।
• अब अपनी ज़रूरत के हिसाब से अपने चेहरे पर फेस मिस्ट स्प्रे करें। आप इसे एक या दो बार स्प्रे कर सकते हैं।
• स्प्रे करने के बाद अपने चेहरे पर फेस मिस्ट को अच्छी तरह से लगाएँ। आप इसे अपने हाथों की मदद से भी लगा सकते हैं।
• चेहरे पर फेस मिस्ट लगाने के बाद इसे अपने आप सूखने दें। आपको इसे तौलिए से पोंछने की ज़रूरत नहीं है।
• फेस मिस्ट का इस्तेमाल दिन में कई बार किया जा सकता है, खासकर तब जब आपको अपनी त्वचा को तरोताज़ा करने की ज़रूरत महसूस हो। इसे मेकअप के ऊपर या बाद में इस्तेमाल किया जा सकता है।

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।