बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. heere ke chilke ke fayde
Written By WD Feature Desk

खीरे के छिलकों से बनाएं ये हेयर मास्क, बाल बनेंगे मुलायम और खूबसूरत

चमक उठेंगे बाल लौट आएगी खोई शाइन

खीरे के छिलके के हेयर मास्क के फायदे
खीरे के छिलके के हेयर मास्क के फायदे: हम खीरे का इस्तेमाल करने के लिए उन्हें पील करते हैं और छिलकों को फेंक देते हैं। छिलकों को फेंकने की बजाय आप उनसे हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं। खीरे की तरह ही खीरे का छिलका भी पोषक तत्वों की खान है। खीरे का छिलका विटामिन और खनिजों से भरपूर होता है। खीरे के छिलके में विटामिन ए, सी और के भी पाया जाता है। इस लेख में हम आपको मुलायम बालों के लिए खीरे के छिलके से हेयर मास्क बनाने का तरीका और बालों के लिए खीरे के छिलके के फायदे बताएंगे।
 
बालों के लिए खीरे के छिलके के फायदे: गर्मी के दिनों में स्कैल्प और बालों को हाइड्रेट रखने के लिए खीरे के छिलके का इस्तेमाल असरदार माना जाता है।
  • खीरे के छिलके में पानी की मात्रा अधिक होती है। स्कैल्प हाइड्रेटेड रहने से बालों में रूखेपन की समस्या नहीं होगी।
  • खीरे के छिलके को सिर पर लगाने से बालों का विकास होता है और बाल लंबे और मजबूत बनते हैं।
  • खीरे के छिलके में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इसके इस्तेमाल से बालों में खुजली और डैंड्रफ की समस्या भी दूर हो जाती है.
  • खीरे के छिलके को बालों पर लगाने से बाल मुलायम होते हैं और बालों की चमक बढ़ती है।
  • खीरे के छिलके की मदद से रक्त संचार बेहतर होता है और बालों के झड़ने की समस्या से छुटकारा मिलता है।
 
खीरे के छिलके से हेयर मास्‍क कैसे बनाएं?
  • खीरे के छिलकों से हेयर मास्क बनाने के लिए कुछ ताज़े छिलके लें।
  • अब खीरे के छिलकों को पीसकर पेस्ट बना लें और इसे समान रूप से स्कैल्प और बालों पर लगाएं।
  • इस मिश्रण में नींबू का रस भी मिला सकते हैं. नींबू में विटामिन सी होता है जो सिर के संक्रमण को दूर करने में फायदेमंद है।
  • खीरे के छिलके से बने पेस्ट को बालों पर लगाएं और 30 मिनट बाद बाल धो लें।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें

 
ये भी पढ़ें
वरुण धवन की फिटनेस का राज़ हैं ये 5 Detox Drinks, ऐसे करें अपनी डाइट में शामिल