मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. method of making herbal neem shampoo,
Written By

हर्बल शैंपू से बालों की गंदगी हटाना है? तो जानिए घर पर ही शैंपू बनाने की विधि

हर्बल शैंपू से बालों की गंदगी हटाना है? तो जानिए घर पर ही शैंपू बनाने की विधि - method of making herbal neem shampoo,
इन दिनों प्राकृतिक तरह से बनाई गई चीजों के इस्तेमाल पर काफी जोर दिया जा रहा है। जिस तरह से प्राकर्तिक सामग्री से बनाए गए साबुन, क्रीम, फेसवॉश आदि के इस्तेमाल को प्राथमिकता दी जा रही है, उसी तरह से प्राकृतिक व हर्बल शैंपू को भी लोग प्राथमिकता दे रहे हैं। आप चाहें तो घर पर भी हर्बल शैंपू बना सकते हैं।
 
आइए, जानते हैं ऐसी हर्बल नीम साबुन बनाने की विधि -
 
1 नीम शैंपू बनाने के लिए आपको, 2 कप के बराबर नीम की पत्तियां सुखाकर, उन्हें पीसना है, 1/2 किलो बेसन, 1/2 किलो शिकाकाई पाउडर या 125 ग्राम चंदन पाउडर लेना है।
 
2 अब आपको इन सभी सामग्री को यानी कि नीम की पत्तियां, बेसन, शिकाकाई व चंदन पाउडर को मिलाना है। अब इस हर्बल मिश्रण को किसी एयरटाइट डिब्बे में भरकर रख लें।
 
3 जिस दिन भी आपको बालों में शैंपू करना हो, तो एक कप पानी में 2 चम्मच तैयार किया हुआ पाउडर भिगोकर, शैंपू की तरह इस्तेमाल करें।
 
4 नीम शैंपू के इस्तेमाल से आपको सिर में खुजली व रूसी की समस्या से राहत मिलेगी, क्योंकि नीम के औषधीय गुण होते हैं।