रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. makeup kit for travelling
Written By WD Feature Desk
Last Modified: बुधवार, 9 अप्रैल 2025 (17:50 IST)

ये किट बनाएगी आपकी छुट्टियों के लुक को स्पेशल और यादगार, नोट कर लें पूरी लिस्ट

side effects of using expired makeup
makeup kit for travelling: गर्मी की छुट्टियों में घूमने जाने को लेकर सभी एकसाइटेड होते हैं। घूमने जाने  से पहले की तैयारियों के लिए बहुत प्लानिंग और सोच-विचार करना होता है। क्या आप भी गर्मी की छुट्टियों में घूमने जाने की योजना बना रहे हैं और खासकर ब्यूटी और मेकअप किट के बारे में सोच रहे हैं।
 
वैसे गर्मी के मौसम में अपने साथ एक व्यवस्थित मेकअप और ब्यूटी किट रखना भी जरूरी है। दरअसल दूसरे जगह की क्लाइमेट का त्वचा पर काफी नकारात्मक असर पड़ता है। ऐसे में ज़रूरी हैं कि ब्यूटी से लेकर मेकअप का सभी जरूरी सामना आपके पास होने चाहिए ताकि त्वचा से संबंधित कोई भी समस्या ना हो। आज इस आलेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स दे रहे हैं जो यह सुनिश्चित करने में आपकी मदद करेंगे कि घूमने जाने के लिए आपको अपने मेकअप किट में क्या रखना चाहिए।

ट्रेवल के दौरान ये सामान रखें किट में 
  • अपनी स्किन के अनुसार एक अच्छे क्लिंजर, टोनर और मॉस्चराइजर से शुरुआत कर सकते हैं। इसके बाद जेल-सन्सक्रीम का प्रयोग करें, जो रोमछिद्रों को बंद न करें और चेहरे पर हल्का महसूस हो।
  • बैग में क्लिंजर, टोनर और मॉस्चराइजर के साथ-साथ ब्लॉटिंग पेपर जरूर रखना चाहिए। ब्लॉटिंग पेपर से त्वचा अत्यधिक तैलीय होने पर आप उसे  आसानी से साफ कर सकती हैं।
  • अपने त्वचा के अनुसार एक अच्छा प्राइमर अपनी किट में ज़रूर रखें।
  • एक मैट फिनिश फाउंडेशन और लूस पाउडर भी आपकी किट में होना चाहिए।
  • एक नेचुरल कलर का ब्लशर और ब्रो-पेंसिल आपके होलिडे लुक में चार चांद लगा देंगे।
  • एक वाटरप्रूफ मस्कारा भी अपनी किट में रखें
  • एक न्यूड शेड और एक डार्क शेड की लिप कलर आपकी किट में ज़रूर रखें।
  • भौंहों को पूरे दिन सेट करने के लिए बढ़िया मस्कारा यूज करें।
  • एक एसपीएफ युक्त फाउंडेशन भी अपनी किट में शामिल करें। इससे आपको चेहरे पर भारीपन महसूस नहीं होगा।
  • एक सेमी-मेट न्यूड गुलाबी लिपस्टिक का इस्तेमाल आप लिपस्टिक के अलावा क्रीम ब्लश, आईशैडो के तौर पर भी कर सकती हैं। इसे भी किट में रखें।
  • आखिरी में मेकअप रिमूव करने के लिए वेट वाइप्स भी आपकी किट में होनी चाहिए।

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़ें
लालू यादव हुए एम्स अस्पताल में भर्ती, जानिए किस गंभीर बीमारी के कारण करना पड़ा एडमिट