शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. make up tips 4 ways to use foundation
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 अगस्त 2021 (17:13 IST)

Beauty Tips : ये 4 तरह से फाउंडेशन लगाने के बाद चेहरा नहीं पड़ेगा काला

Beauty Tips : ये 4 तरह से फाउंडेशन लगाने के बाद चेहरा नहीं पड़ेगा काला - make up tips  4 ways to use foundation
खूबसूरत दिखने के लिए चेहरे पर अलग तरह के प्रोडक्‍ट लगाते हैं। कभी ब्रांडेड कंपनी का फाउंडेशन भी लगाया जाता है। लेकिन वह लंबे वक्‍त तक टिकता नहीं है, तो चेहरा भी काला पड़ने लग जाता है। कई बार क्‍या गलती होती है समझ नहीं पाते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि फाउंडेशन में ऑयल होने की वजह से भी चेहरा काला पड़ने लगता है। तो आइए जानते हैं कैसे चेहरे पर लंबे वक्‍त तक फाउंडेशन लगाने के बाद चमकता रहे।  
 
- फाउंडेशन के ऑयल को कम करें - जी हां,फाउंडेशन में ऑयल मौजूद होने पर स्किन काली पड़ने लगती है। हालांकि ड्राई स्किन के लिए यह अच्‍छा होता है। वहीं फाउंडेशन के ऑयल को कम करने के लिए स्‍टील की प्‍लेट में निकालें और हल्‍के हाथ मैश करें। इसके बाद लगाएं। ताकि फाउंडेशन लंबे वक्‍त तक टिका रहेगा।
  
-त्‍वचा के ऑयल को कम करें - अगर आपके चेहरे पर बहुत अधिक तेल आता है तो उसे अच्‍छे से साफ करें। इसके बाद फाउंडेशन लगाएं ताकि चेहरा काला नहीं पड़ेगा। 
 
- प्राइमर लगाएं - कई बार क्रीम या प्राइमर लगाएं बिना ही फाउंडेशन लगा लेते हैं। लेकिन ऐसे में फाउंडेशन टिकता नहीं है। अगर आपके पास प्राइमर नहीं है तो आप एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं। 5 मिनट उसे सुखने दें। इसके बाद फाउंडेशन लगाएं।  
 
-पाउडर लगाएं - फाउंडेशन लगाने के बाद पाउडर की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन ऐसी गलती नहीं करें। फाउंडेशन लगाने के बाद पाउडर जरूर लगाएं। वह आपके चेहरे से हल्‍के रंग का होना चाहिए। पाउडर लगाने से फाउंडेशन लंबे वक्‍त तक टिका रहता है।  
 
 
ये भी पढ़ें
International Beer Day - जानिए क्‍यों मनाते हैं बीयर डे, कैसे हुई शुरूआत और बीयर के फायदे और नुकसान