शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. skin care tips how to remove blackness from thigh
Written By

Skin Care Tips : Thigh का कालापन कैसे करें दूर, जानिए आसान तरीके

Skin Care Tips :  Thigh का कालापन कैसे करें दूर, जानिए आसान तरीके - skin care tips how to remove blackness from thigh
पैरों की सुंदरता भी जरूरी होती है। वहीं अगर शॉर्ट ड्रेस पहन रहे हैं तो आपके जांघों का भी सुंदर होना जरूरी है। सुंदर होने से तात्‍पर्य कई अलग-अलग कारणों से काली धाराएं बन जाती है। जो ड्रेस पहनने के बाद अलग ही झाई मारती है। जिस वजह से पूरा लुक खराब हो जाता है। लेकिन आप घबराए नहीं हर समस्‍या का समाधान होता है तो इसका भी है। जी हां, नानी मां के नुस्‍खे हमेशा काम आते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे जाघों पर छा रही झाइयों को दूर करें। इससे पहले जानते हैं कालापन होने का कारण - 
 
- हार्मोनल बदलाव के कारण जांघों का कालापन बढ़ता है। 
- जब दोनों पैर ऊपर की ओर से टकराते हैं। 
- धूप में अधिक घूमने से।  
- टाइट जींस या कपड़े पहनने से पसीना आना। 
- शेविंग करने से। 
- डायबिटीज होने पर। 
 
कैसे मिटाएं काली झाइयां - 
 
एलोवेरा जेल - इसमें मौजूद तत्‍व आपकी त्‍वचा की टैनिंग को कम करने में मदद करती है। एलोवेरा जेल का गुदा अपनी प्रभावित जगह पर लगाएं। 20 मिनट के लिए लगा रहने दें।  इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। आप चाहे तो उसमें कुछ बूंदे बादाम तेल की मिला सकते हैं।  
 
हल्‍दी - हल्‍दी एक औषधि है। खाने में स्‍वाद बढ़ाती है तो, रोगों का उपचार करती है साथ ही सुंदरता बढ़ाने में भी कारगर है। 1 चम्‍मच मलाई लें और उसमें 2 चुटकी हल्‍दी मिक्‍स कर लें।  इसके बाद दोनों को मिक्‍स करके प्रभावित स्‍थान पर लगा लें। 15 मिनट बाद रगड़ कर साफ करें। और गुनगुने पानी से धो लें।  
 
नारियल तेल - प्राकृतिक नारियल तेल लें। उसमें कुछ  बूंदे नींबू का रस मिला लें। इसके बाद जांघ के प्रभावित काले एरिया पर उसे लगाएं। 15 मिनट बाद हल्‍के हाथों से उसे साफ करें और सादे पानी से धो लें। सप्‍ताह में दो बार जरूर करें। जल्‍द आराम मिलेगा।