बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Korean Beauty Tips
Written By

क्या है korean glass skin? घर बैठे पा सकते हैं त्वचा में निखार

क्या है korean glass skin? घर बैठे पा सकते हैं त्वचा में निखार - Korean Beauty Tips
K-Beauty 
 
-  ईशु शर्मा 
 
आज के ज़माने में आखिर कौन क्रिस्टल क्लियर (crystal clear) और बेदाग त्वचा नहीं चाहता। आज के 21वीं सदी में लोग अच्छे मेकअप से ज़्यादा नेचुरल और ग्लोइंग त्वचा का ट्रेंड फॉलो करते हैं। ऐसे में कोरियन ब्यूटी (korean beauty) के ग्लास स्किन कांसेप्ट (glass skin concept) को पूरी दुनिया में फॉलो किया जा रहा है और हर कोई कोरियन की तरह ग्लास स्किन (glass skin) चाहता है। 
 
तो चलिए जानते हैं कि क्या है कोरियन ग्लास स्किन (Korean glass skin) और कैसे आप घर बैठे पा सकते हैं बेदाग त्वचा...... 
 
क्या है कोरियन ग्लास स्किन? 
 
कोरियन ग्लास स्किन का मतलब है एकदम साफ़ और बेदाग़ त्वचा जो ग्लास की तरह चमके या जिसका टेक्सचर (texture) देखने में ग्लास जैसा लगे। ये एक बहुत प्रचलित कोरियन कांसेप्ट (Korean concept) है और दुनिया भर में लोग कोरियन स्किन (Korean skin) को बहुत पसंद करते हैं।
 
कैसे घर बैठे पा सकते हैं कोरियन ग्लास स्किन? 
 
1. शकर का स्क्रब (Sugar Scrub) 
 
शकर का स्क्रब बनाने के लिए आपको बारीक़ पिसी हुई शकर में नारियल तेल या जैतून का तेल डाल कर स्क्रब को तैयार करना है। शकर के स्क्रब से आपकी त्वचा का रक्त संचार बढ़ेगा और डेड स्किन (dead skin) भी आसानी से साफ़ हो जाएगी, जिसकी मदद से आपकी त्वचा सॉफ्ट (soft) और स्मूथ (smooth) लगेगी। 
 
2. ऑयल बेस्ड क्लीन्ज़र (Oil Based Cleanser) 
 
बाजार में कई तरह के आयल बेस्ड क्लीन्ज़र मौजूद है और घर पर भी आप तिल का तेल, नारियल का तेल, बादाम का तेल जैसे कई प्रकार के तेल से अपने चेहरे की मसाज कर सकते हैं। ऑयल आपकी त्वचा से ज़िद्दी ब्लैकहेड्स को आसानी से निकालता है और दाग को भी कम करता है। 
 
3. विटामिन ई और सी सीरम (Vitamin E and C Serum) 
 
इंटरनेट पर सीरम का ट्रेंड काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, क्योंकि सीरम आपकी त्वचा का टेक्सचर सुधारने में मदद करता है और आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाता है। विटामिन ई सीरम आपकी त्वचा को हाइड्रेट (hydrate) रखता है और विटामिन सी सीरम की मदद से आप अपनी त्वचा पर नेचुरल ग्लो ला सकते हैं। 
 
4. चावल का पानी (Rice Water) 
 
लगभग हर कोरियन कॉस्मेटिक (korean cosmetic) में चावल एक मुख्य इंग्रेडिएंट (ingredient) के रूप में पाया जाता है, क्योंकि चावल में स्टार्च होता है जिसकी मदद से आपकी त्वचा का रंग साफ़ होता है और आपके चेहरे से दाग भी कम होते हैं। आप चावल का पानी अपने चेहरे पर 10-15 के लिए पैक (pack) की तरह लगाएं और फिर सादे पानी से मुंह धो लें। 
 
5. एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) 
 
एलोवेरा जेल आपकी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। आप एलोवेरा जेल में विटामिन ई का कैप्सूल (capsule) मिला कर नाइट क्रीम (night cream) की तरह लगा सकते हैं। इस मिक्सचर से आपकी त्वचा के पोर्स (pores) साफ़ रहेंगे और साथ ही आपकी त्वचा हाइड्रेट भी रहेगी।  

ये भी पढ़ें
North Korea में महिलाएं नहीं रख सकती President की बेटी जैसा same नाम