रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. benefits of lipstick
Written By

लिपस्टिक लगाने के फायदे जानकर आप हो जाएंगे हैरान

लिपस्टिक लगाने के फायदे जानकर आप हो जाएंगे हैरान - benefits of lipstick
lipstick 

- मोनिका पाण्डेय 
 
लिपस्टिक लगाना हर लड़की को पसंद होता है चाहे वो उम्र में छोटी हो या बड़ी, लेकिन अक्सर जब छोटी उम्र की कोई लड़की लिपस्टिक लगाती है तो उसे डांट भी पड़ती है कि इतनी कम उम्र में लिपस्टिक के इस्तेमाल से उसके होंठ ख़राब हो जाएंगे। लेकिन बता दें कि आपने लिपस्टिक लगाने के फायदे बहुत कम ही सुने होंगे। 
 
हां, इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि आप जिस लिपस्टिक का प्रयोग कर रहीं हैं वो अच्छे ब्रांड की हो। इससे आपको कोई भी नुकसान नहीं होगा बल्कि आपको फायदा ही होगा। तो आइए जानते है आज के इस लेख में लिपस्टिक लगाने के फायदे- 
 
कॉन्फिडेंस में इजाफा करती है लिपस्टिक- 
 
हम सुंदर दिखने के लिए न जाने कितने ब्यूटी प्रोडक्ट्स का प्रयोग करते हैं। इसमें से एक है लिपस्टिक जो आपके चेहरे पर चार चांद लगाने का काम करती है। ऐसे में जब भी आप खूबसूरत दिखती हैं आप में एक अलग तरह का सेल्फ कॉन्फिडेंस आता है जो हमारे बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है। 
 
सूरज की बेकार रोशनी से हमारे होंठों को बचाती है लिपस्टिक- 
 
लिपस्टिक हमारे होंठों को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ हमारे लिप्स को सूरज से आ रही हानिकारक किरणों से बचाती भी है। आपने यह देखा होगा कि आप जब धूप में बाहर जाती हैं तो आपकी त्वचा सूरज की गर्मी से झुलस जाती है, इसका साइड इफेक्ट आपके चेहरे के साथ-साथ आपके लिप्स पर भी पड़ता है। ऐसे में आप लिपस्टिक लगाकर धूप में बाहर निकलती हैं तो आपकी लिप्स को नुकसान नहीं होता है। 
 
होंठ को मॉइस्चर देता है- 
 
फटे होंठ भद्दे लगते हैं। सर्दियों में इसकी समस्या काफी बढ़ जाती है। सर्दियों में कम पानी पीने से भी होंठ फटते हैं। बाजार में कई ऐसी लिपस्टिक मौजूद हैं, जो प्राकृतिक तरीके से होठों को मॉइस्चराइज करने का काम करती हैं। लिप बाम से भी होठों की नमी को बरकरार रखा जा सकता हैं, लेकिन अच्छे ब्रांड और क्वॉलिटी के ही लिपस्टिक और लिप बाम खरीदें।
 
स्माइल में लगता है चार चांद- 
 
लिपस्टिक लगाने के साथ ही आपके चेहरे का पूरा लुक बदल जाता है। वैसे तो खूबसूरत दिखने के लिए सिर्फ एक स्माइल ही काफी है, लेकिन जब आप लिपस्टिक लगाने के बाद स्माइल करती है तो आपकी स्माइल में चार चांद लग जाते है।