रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. 5 lipstick shades must in makeup kit
Written By

पांच लिपस्टिक शेड जो आपके चेहरे की खूबसूरती बढ़ा देती है

पांच लिपस्टिक शेड जो आपके चेहरे की खूबसूरती बढ़ा देती है - 5 lipstick shades must in makeup kit
lipstick shades 
 
लिपस्ट‍िक हर मेकअप में हमारा लुक चेंज करने में काफी अहम होती है। शादी हो, पार्टी हो, त्योहार हो या फिर रोजमर्रा का मेकअप। बिना लिपस्ट‍िक के आपका मेकअप पूरा नहीं होता है। अत: हर अवसर के लिए आपके पास लिपस्ट‍िक चाहे न भी हो लेकिन ये 5 शेडस ऐसे हैं जो यदि आपके पास होंगे तो आप किसी भी अवसर के लिए खुद को तुरंत तैयार कर सकती हैं। 
 
इन 5 शेड्स को खरीदने से पहले आपको केवल यह ध्यान रखना है कि आप इन शेड्स के कई सारे उपलब्ध वैरिएंट्स या कलर टोन को अपनी त्‍वचा के रंग अनुसार चुनें। जैसे यदि आपकी त्‍वचा का कलर गहरा है तो आप पर डार्क ब्राउन लिपस्ट‍िक का डार्क टोन अच्छा नहीं लगेगा। आप ब्राउन लिपस्ट‍िक में ही थोड़ा लाइट कलर लगाएंगी तो आप पर बहुत अच्छा लगेगा। ये 5 ऐसे शेडस हैं जो कभी भी चलन से बाहर नहीं होते और आपके होंठों की खूबसूरती को उभारते हैं। 
 
 1. पिंक, पर्पल- 
पिंक कलर सदाबहार है जो आपको पार्टी की शान बनाता है।
 
2. न्यूड कलर-
यह शेड इन दिनों काफी चलन में बना हुआ है। न्यूड मेकअप के साथ मैचिंग न्यूड कलर लिपस्ट‍िक बढ़िया विकल्प है।
 
3. पीच-
युवाओं में इस रंग का खासा क्रेज है और इसके ब्राइट शेड्स की डिमांड भी काफी है। मॉडर्न के साथ-साथ ट्रेडिशनल कपड़ों पर भी इसे मैच करके लगाने पर बेहतरीन यंग लुक पाया जा सकता है।
 
4. रेड लिपस्ट‍िक-
यह एक ऐसा शेड है जो हर किसी पर जंचता है। चाहे आपने जो भी ड्रेस पहनी हो ट्रेडिशनल या वेस्टर्न इसे लगाकर आपका लुक पलभर में ग्लैमरस हो जाता है।
 
5. डार्क ब्राउन लिपस्ट‍िक-
यह शेड खासतौर से वेस्टर्न ड्रेस पर अच्छा लगता है। स्मोकी आईस के साथ डार्क ब्राउन लिपस्ट‍िक कमाल का लुक देता है।


 
ये भी पढ़ें
रिलेशन : पैरेंट्स की कौन सी हरकतें बच्चों को दिलाती है गुस्सा