गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. body polishing in easy steps
Written By

ग्लोइंग और चमकदार त्वचा के लिए आसान स्टेप में घर पर करें बॉडी पॉलिशिंग

beauty
- मोनिका पाण्डेय 

हम सभी अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए तमाम तरह के नुस्खे अपनाते हैं। हाथों के लिए मैनीक्योर तो पैरों के लिए पेडीक्योर का सहारा लेते हैं लेकिन हम अपने शरीर को खूबसूरत बनाने के लिए कुछ भी नहीं करते हैं। चेहरे, हाथों और पैरों की तरह ही शरीर से भी डेड स्किन हटाना उतना ही जरूरी होता है। पिछले कुछ समय से शरीर को टैनिंग फ्री रखने के लिए बॉडी पॉलिशिंग एक अच्छा विकल्प हमारे सामने आया है। 
 
आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं की बॉडी पॉलिशिंग घर पर कम पैसों में कैसे करें? आपको बताएंगे घरेलू नुस्खे के बारे में। 
 
1 step - वैक्स :
 
आप अपने शरीर को खूबसूरत बनाने के लिए सबसे पहले बॉडी वैक्स करें, इससे आपके शरीर के अनवांटेड हेयर रिमूव हो जाएंगे, साथ ही साथ आपके शरीर की डेड स्किन भी निकल जाएगी और आपका त्वचा पहले के मुकाबले थोड़ा सॉफ्ट और गोरा दिखने लगेगा। 
 
2 step - स्क्रब : 
 
जब आपके शरीर के अनवांटेड हेयर निकल जाते हैं तो बारी आती है स्क्रब करने की, आप किसी अच्छी कंपनी का स्क्रब खरीद लें। उसे आप अपने बॉडी पर लगाएं और 10 मिनट तक छोड़ दें फिर आप रोज वाटर लगाएं और उसे हल्के हाथों से 3-4 मिनट तक स्क्रब करें फिर धो लें, इससे आपके त्वचा की डेड स्किन निकल जाएगी और आपकी त्वचा चमकदार बनेगी। 
 
3 step - एलोवेरा जेल : 
 
स्क्रब करने के बाद आप अपने बॉडी पर एलोवेरा जेल अप्लाई करें। इससे आपकी बॉडी को ठंडक मिलेगी। एलोवेरा जेल का प्रयोग करने से आपकी स्किन सॉफ्ट होती है। एलोवेरा जेल स्किन को हाइड्रेट करता है जिससे बॉडी चमकदार लगती है। शरीर पर एलोवेरा जेल को मास्क की तरह प्रयोग करें।
 
4 स्टेप - बॉडी लोशन : 
 
एलोवेरा जेल रिमूव करने के बाद आप किसी अच्छी कंपनी का बॉडी लोशन इस्तेमाल करें। इससे आपकी त्वचा स्मूथ होगी। 
 
5 step - बॉडी हाइलाइटर : 
 
यह आपको किसी भी कॉस्मेटिक के शॉप पर आसानी से मिल जाएगा। यह बॉडी हाइलाइटर के नाम से ही जाना जाता है। आप कोई भी अच्छी कंपनी का हाइलाइटर खरीद सकती है। अगर आप किसी शादी पार्टी में जा रही है तो आप इसका इस्तेमाल करें आपका स्किन काफी शाइनी नजर आएगा।   
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

beauty
 
ये भी पढ़ें
रामचरितमानस, भगवद्गीता पर प्रश्न उठ सकते हैं, हिंडेनबर्ग रिपोर्ट संदेह से परे क्‍यों?