बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. karva chauth 2019 beauty tips
Written By

करवा चौथ पर दिखना है खूबसूरत? तो अभी से शुरू कर दें तैयारी, 5 काम के टिप्स

करवा चौथ पर दिखना है खूबसूरत? तो अभी से शुरू कर दें तैयारी, 5 काम के टिप्स - karva chauth 2019 beauty tips
चाहे किसी महिला का पहला करवा चौथ हो या वह इसे कई बार मना चुकि हो, लेकिन सभी महिलाएं इस दिन हमेशा ही सुंदर और खास दिखना चाहती हैं। अगर आप भी इस करवा चौथ पर दिखना चाहती है खूबसूरत, तो अभी से कुछ बातों का ख्याल रखना शुरू कर दीजिए -   
 
1. कितना भी मेकअप कर लें, जब तक आईब्रो और अपरलिप्स नहीं करवाएंगे, चेहरे साफ-सुथरा नजर नहीं आएगा। इसलिए ध्यान रखें, कि एक दो दिन पहले ही यह काम करवाएं।
 
2. भले ही चेहरे का आकर्षण मेकअप से बढ़ता हो लेकिन प्राकृतिक निखार फेशियल, क्लीनअप और आपके सही खान-पान से ही आएगा। इसलिए इनका विशेष ख्याल रखें।

 
3. यदि करवा चौथ पर अचानक कहीं बाहर डिनर का प्लान बन जाए या हो सकता हैं कि आपके पति आपको कोई ड्रेस तौहफे में दे दें। तब किसी भी तरह की ड्रेस को पहनने के लिए तैयार रहे। इसके लिए जरूरी होगा कि आप अपने पैरों को भी साफ-सुथरा और खूबसूरत रखें। यानी कि पैरों पर पैडीक्योर और वैक्स जरूर करवा लें।
 
4. इन दिनों रोजाना अलग-अलग तरह से बाल बनाने के चक्कर में बालों को नुकसान भी पहुंचता है, इसलिए इनकी केयर करें और हेयर स्पा जरूर लें। हेयर स्प्रे का प्रयोग जब भी करें, बालों को जरूर धोएं।

 
5. अपनी नींद जरूर पूरी करें ताकि आपकी आंखें आपके खास दिन पर सूजी हुई न दिखें और एनर्जी भी बनी रहे। नींद न होने से ऊर्जा भी कम होती है और आप खुशमिजाज नहीं रह पाती।