मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Hair Coloring Tips
Written By

बालों को कलर करने के सही steps, जानिए

बालों को कलर करने के सही steps, जानिए - Hair Coloring Tips
अभी कोरोना का खौफ हर तरफ जारी है। ऐसे में आप हर बार आप सैलून में ही जाकर अपने बालों को कलर करवाएं, यह संभव नहीं है। बेशक कई लोग हमेशा ही हेयर कलर करवाने के लिए पार्लर ही रुख करते हैं लेकिन यह आपकी जेब पर भी काफी भारी पड़ सकता है। खासकर तब, जब आपको पूरे बाल कलर भी नहीं करवाना हो, केवल हल्का-हल्का रूट टचअप ही करवाना हो। ऐसे में बेहतर है आप खुद ही घर पर हेयर कलर करें।

आइए जानें घर पर बालों को कलर करने के आसान टिप्स-
 
1. कलरिंग के पाउच या डिब्बे पर लिखे निर्देश को भी एक बार अच्छे से जरूर पढ़ लें। 
 
2. बालों को अच्छी तरह से धोकर उन्हें सुलझा लें।
 
3. बालों को कलर करने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें और हाथों में दस्ताने जरूर पहनें। 
 
4. अब बालों को दो भागों में विभाजित कर ले और बालों में धीरे-धीरे कलर लगाएं।
 
5. कंघी के एक सिरे से बालों को उठाते हुए बालों में कलर लगाएं।
 
6. बालों की नई बढ़त में अच्छी तरह से कलर लगाएं। बालों के जिस हिस्से में पहले से कलर है, उस हिस्से और जड़ों के बीच में मिलाकर कलर लगाएं।

ये भी पढ़ें
घर में पेडीक्योर कैसे करें, जानिए 10 आसान टिप्स