मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. hair care tips mehandi and beetroot hair pack
Written By

Hair Care Tips : बालों की खूबसूरत रंगत के लिए मेहंदी के साथ बीटरूट का रस, जानें विधि और फायदे

बीटरूट
आज के वक्त में बालों को कलर करने का ट्रेंड निकल पड़ा है। हर थोड़े-थोड़े दिन में सफेद बालों को छुपाने के लिए डाई कराई जाती है, जिनमें केमिकल की भरपूर मात्रा होती है। लेकिन कई लोग बालों को कलर करने से डरते हैं क्योंकि कुछ बालों को काला करने के चक्कर में अन्‍य बाल सफेद नहीं हो जाएं। एक सरल बेहतरीन तरीका है जिससे आपके सफेद बाल भी छुप जाएंगे, बाल कलर भी हो जाएंगे और बालों को नुकसान भी नहीं होगा। इसके लिए चुकंदर और मेहंदी के इस पैक का इस्तेमाल कीजिए।

दोनों को मिक्स कर लगाने से बालों को अधिक फायदा मिलेगा। बालों में गहरा रंग चढ़ता है, बाल खूबसूरत और शाइनी होने के साथ ही कलर लंबे वक्त तक रहेगा। साथ ही बालों को नुकसान नहीं होगा।

आइए जानते हैं सामग्री, विधि और पैक के लाभ

सामग्री - एक कप चुकंदर का रस।
- बालों के अनुसार एक कप मेहंदी पाउडर।
- एक बड़ा चम्मच आंवला पाउडर।

विधि -

- तीनों सामग्री को एक बाउल में मिक्‍स कर लीजिए।
- 1 घंटे के लिए मिश्रण ढक कर रख दें।
- हेयर ब्रश की सहायता से लगा लीजिए।
- 2 घंटे तक पैक को लगा रहने दीजिए।
- हल्‍का शैंपू करें और बालों को धो लीजिए।

मेहंदी और बीटरूट पैक के लाभ -  

- मेहंदी में एंटीफंगल गुण होते हैं इसलिए बालों को कलर करने के साथ-साथ डैंड्रफ खत्‍म करने के लिए असरदार है।
- इस पैक में विटामिन बी, आंवले का पाउडर सहित कई पोषक तत्व होते हैं जो बालों को हेल्दी बनाते हैं।
- आंवले में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं और इससे बाल हेल्दी, शाइनी, घने होते हैं। बालों की प्राकृतिक चमक बरकरार रहती है।
ये भी पढ़ें
करेला खाएं भी और चेहरे पर लगाएं भी