रविवार, 1 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. can threading reduce hair growth
Written By

क्या थ्रेडिंग से हेयर ग्रोथ कम हो जाती है?

can threading reduce hair growth
can threading reduce hair growth
खुबसूरत दिखने के लिए आपको अपनी पर्सनालिटी को ग्रूम करना ज़रूरी होता है। इस ग्रूमिंग में थ्रेडिंग भी शामिल है जो आपके चेहरे को साफ और शार्प बनाता है। अधिकतर महिलाएं थ्रेडिंग के ज़रिए अपनी आइब्रो और अपर लिप्स बनवाती हैं। साथ ही कई लोग वैक्स का भी इस्तेमाल करते हैं। वैक्स के इस्तेमाल से आपकी त्वचा खिचती है जिससे आपको रिंकल की समस्या हो सकती है। थ्रेडिंग की बात की जाए तो हम अक्सर सुनते हैं कि थ्रेडिंग करवाने से आइब्रो की ग्रोथ रुक जाती है। साथ ही कई लोग मानते हैं कि थ्रेडिंग से आइब्रो के बाल भी झड़ने लगते हैं। चलिए जानते हैं कि इस बात में कितनी सच्चाई है...
 
आइब्रो ग्रोथ के बारे में क्या कहते हैं एक्सपर्ट
हाल ही में हेयर और स्किन एक्सपर्ट डॉक्टर चित्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि बढ़ती उम्र के साथ आपकी आइब्रो पतली होने लगती है। साथ ही बढती उम्र के साथ आपकी आइब्रो की ग्रोथ भी कम होने लगती है। डॉ चित्रा ने बताया कि इसकी वजह थ्रेडिंग नहीं बल्कि Hyprothyroidism हो सकती है। 
Hyprothyroidism यानी  थाइरोइड हॉर्मोन में थाइरोइड ग्लांड्स का सही मात्रा में उत्पाद नहीं होता है जिसके कारण आइब्रो की ग्रोथ धीरे-धीरे कम होने लगती है और आइब्रो पतली नजर आने लगती है। ज़रूरी नहीं है कि आपको इस तरह की कोई परेशानी हो, उम्र के कारण भी आपकी आइब्रो पतली होने लगती है। 
can threading reduce hair growth
क्या हैं थ्रेडिंग के फायदे
  • थ्रेडिंग सभी स्किन टाइप के लिए सेफ रहती है।
  • थ्रेडिंग की मदद से आपकी डेड स्किन हटती है जिससे आपकी स्किन स्मूथ होती है। 
  • थ्रेडिंग करवाने में कम समय लगता है और यह आपकी पॉकेट के लिए भी अच्छा है। 
  • थ्रेडिंग की मदद से आपके बाल जल्दी नहीं आते हैं और ingrow hair की समस्या नहीं होती है।
  • थ्रेडिंग से आपकी त्वचा में रिंकल की समस्या नहीं होती है। 
  • साथ ही यह कोई केमिकल प्रोसेस नहीं है इसलिए यह आपकी त्वचा के लिए सेफ है।
थ्रेडिंग के कुछ नुकसान भी जान लें
  • थ्रेडिंग से दर्द काफी होता है। 
  • थ्रेडिंग के कारण आपको कट लग सकता है।
  • साथ ही सेंसिटिव स्किन वालों को rashes की समस्या हो सकती है। 
थ्रेडिंग करवाने के बाद यह बातें ध्यान रखें
  • थ्रेडिंग करवाने के बाद आप एलो वेरा जेल से अपनी आइब्रो या अपर लिप्स की मसाज करें। 
  • थ्रेडिंग करवाने के तुरंत बाद कोई मेकअप न करें इससे आपकी त्वचा को परेशानी हो सकती है। 
  • थ्रेडिंग के बाद अपनी स्किन को आराम दें और केमिकल वाले प्रोडक्ट इस्तेमाल न करें। 

ये भी पढ़ें
इन 5 रोगों से दूर रखेगा water apple