मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. beauty regime for Working Women
Written By

व्यस्त रहने वाली कामकाजी महिलाओं के लिए 'स्मार्ट ब्यूटी टिप्स'

व्यस्त रहने वाली कामकाजी महिलाओं के लिए 'स्मार्ट ब्यूटी टिप्स' - beauty regime for Working Women
अगर आप एक कामकाजी महिला है, घर और बाहर की जिम्मेदारियों को निभाते हुए इतना व्यस्त हो जाती हैं कि खुद की देखरेख करना का ज्यादा  समय ही नहीं निकाल पाती, तो ये स्मार्ट ब्यूटी टिप्स आपके बहुत काम आ सकते हैं -
 
1. सुबह उठते ही सबसे पहले ठंडे पानी से अपना चेहरे धोएं। ये एक बेहतरीन ब्यूटी रेजिम में से एक हैं। ये एक छोटा सा, आसान काम लगता है लेकिन इससे सुबह उठते ही आपके चेहरे को कई फायदे मिल जाते हैं। ऐसा करने से आपकी त्वचा में नमी बनी रहती है और आपके खुले रोमछिद्र भी टाइट हो जाते है।
 
2. अगर आपको सुबह ऑफिस जाने और घर के काम खत्म करने की जल्दी रहती है, जिस वजह से आप बालों में शैंपू करने के लिए पर्याप्त समय नहीं दे पाती और जल्दबाजी में कई बार शैंपू ठीक से नहीं हो पाता। तो इससे बचने के लिए आप हेयरवॉश रात को ही कर लें। इससे सुबह आपका समय बचेगा और अगर आप बालों को बांध कर सोएंगी तो सुबह आपके बाल कर्ल हो जाएंगे।
 
3. शाम को ऑफिस से लौटने के बाद रोजाना अपने हाथ-पैरों को भी पैंपर करें। इसके लिए शाम को या सोने से पहले वेसलिन या पेपरमिंट मॉइश्चराइजर को पैरों पर लगा कर सोएं।
 
4. ऑफिस से घर लौटकर भी ढ़ेर सारा काम करना होता है? ऐसे में जल्दबाजी में मेकअप तक ठीक से नहीं उतार पाती हैं, तो मेकअप रिमूवर्स के बजाय वाइप्स का इस्तेमाल करें, इससे मेकअप निकालने में बहुत कम समय लहता है और ज्यादा आसानी से निकल जाता है।
ये भी पढ़ें
मोटापा कम करना है, तो रोज सुबह कीजिए केले और गर्म पानी का उपयोग