सुंदरता पाने के लिए बीयर के 5 इस्तेमाल आपको हैरान कर देंगे
बीयर सेहत के लिए चाहे फायदेमंद हो या न हो, लेकिन आपकी खूबसूरती निखारने के लिए यह यकीनन फायदेमंद है। सुंदर त्वचा से लेकर लहराते, चमकते बालों तक सब कुछ पाने के लिए बीयर का इस्तेमाल आपको हैरान कर देगा। आइए, जानते हैं बीयर के ऐसे ही कुछ इस्तेमाल के बारे में -
1. अगर आप ग्लोइंग स्किन चाहते हैं, तो इसके लिए आधी छोटी चम्मच बीयर में अंडे की सफेदी मिलाकर पेस्ट बना ले। अब इसे चेहरे पर कुछ देर लगाकर छोड़े फिर चेहरा धो ले।
2. अगर आप चेहरे के दाग-धब्बों से पीछा छुड़ाना चाहते हैं, तो एक चम्मच टमाटर के रस में बीयर मिलाएं। अब इस घोल से चेहरे पर 5 मिनट तक मसाज करें। ऐसा हफ्ते के एक बार जरूर करें। इससे आपके चेहरे के दाग-धब्बें तो दूर होंगे ही साथ ही रंगत भी साफ होगी।
3. अगर चेहरे पर से सनबर्न या टैनिंग हटाना चाहते हैं, तो दो चम्मच पपीते के पेस्ट में बियर मिलाएं और इससे मसाज करें।
4. बीयर त्वचा के लिए क्लेन्जर का भी काम करती है। आप चेहरे की धूल-मिट्टी हटाकर पूरी तरह से चेहरा साफ करना चाहते हो, तो बीयर से फेसवॉश भी कर सकते हैं।
5. बालों को बीयर शैंपू से धो सकते हैं। इससे बालों में चमक आ जाएगी।