मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. 4 Beauty Tips to Look Younger
Written By

हसीन और जवां दिखना चाहती हैं, तो ये ब्यूटी टिप्स आपके लिए हैं ...

हसीन और जवां दिखना चाहती हैं, तो ये ब्यूटी टिप्स आपके लिए हैं ... - 4 Beauty Tips to Look Younger
इन दिनों गलत दिनचर्या जैसे अन्य कई कारणों से युवा लड़के व लड़कियां कम उम्र में ही त्वचा की कई समस्याओं से जुझ रहे हैं। कई युवा कम उम्र में ही उम्र से ज्यादा दिखने लगे हैं। ऐसे में आपको कुछ ऐसे फेस पैक लगाने चाहिए जो आपकी त्वचा की सेहत और चमक बनाए रखें। आइए, जानते हैं ऐसे 4 टिप्स जो आपको हसीन और जवां दिखाने में मदद करेंगे -
 
1 अंडे का फेस पैक लगाए :
 
अगर आपको अंडे व इसकी महक से कोई दिक्कत न हो तो आप अंडे के अंदर वाला सफ़ेद भाग निकाल कर अच्छे से फेंट लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाए। इससे आपकी स्किन स्वस्थ और नरम हो जाएगी।
 
2 दही और शहद का फेस पैक लगाए :
 
एक बाउल में 2 चम्मच दही और आधा चम्मच शहद मिलाएं, चाहें तो इसमें कुछ बूंदे नींबू की डाल सकते है। अब इस मिश्रण को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। यदि आपके घर पर 'विटामिन ई' की केप्सूल हो, तो उसे भी खोलकर इस पेस्ट में डाल सकते है। (विटामिन ई की केप्सूल बाजार में आसानी से मिल जाती है।) इस फेस पैक को 15 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाएं फिर चेहरा पानी से धो लें।
 
3 चेहरे पर नारियल तेल की मसाज करें :
 
रोजाना रात को सोने से पहले अपने चेहरे, गले व अन्य झुर्रियों वाले हिस्सों पर नारियल तेल की मसाज करें। ऐसा नियमित करने से आपकी झुर्रियां धीरे-धीरे मिटने लगेंगी।
 
4 अंगूर के गुदे से मसाज करें :
 
हरे अंगूर का पल्प व गुदा एक बाउल में निकाल लें। इससे अपने चेहरे व झुर्रियों वाले हिस्से की 20 मिनिट तक मसाज करें। 2-3 दिनों में इसे दोहराएं, अंगूर के गुदे की मसाज से भी आपकी झुर्रियों खत्म होने लगती है और आपकी उम्र कम दिखने लगती है।