शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. 3 types of egg face pack preparation in Hindi
Written By

बेदाग, निखरी त्वचा पाने के लिए, जानिए अंडे के 3 प्रकार से फेसपैक बनाने की विधि

बेदाग, निखरी त्वचा पाने के लिए, जानिए अंडे के 3 प्रकार से फेसपैक बनाने की विधि - 3 types of egg face pack preparation in Hindi
ये बात तो आप जानते ही होंगे कि अंडे के फेसपैक को चेहरे पर लगाने से कई त्वचा संबंधी समस्याएं दूर होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि त्वचा की अलग-अलग समस्याओं को दूर करने के लिए अंडे के अलग-अलग प्रकार से फेसपैक बनाए जा सकते हैं। आइए, आपको अंडे के 3 प्रकार के फेसपैक बनाने की विधि बताते हैं -
 
विधि 1 : अंडा-शहद-गुलाब जल फेसपैक (सुकोमल त्वचा के लिए)
 
1 एक अंडे के साथ 1 चम्मच शहद, जैतून तेल की कुछ बूंदें और गुलाब जल के 2 बड़े चम्मच मिलाएं।
 
2 इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
 
3 अंडा-शहद-गुलाब जल का ये फेस पैक आपकी त्वचा को चिकनी और सुकोमल बनाकर, दांग-धब्बे मिटाने में मदद करता है।
 
विधि 2 : अंडा-दही फेसपैक (चमकती-दमकती त्वचा के लिए)
 
1 दही और अंडे के पीले मिश्रण में 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं।
 
2 अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर पूरी तरह सूख जाने तक छोड़ दें।
 
3 अब इसे हल्के गर्म पानी से धो लें। यह पैक स्वाभाविक रूप से चमकती त्वचा प्राप्त करने में मदद करता है।
 
विधि 3 : अंडा-शहद फेसपैक (त्वचा का कालापन कम करने और उजला निखार लाने के लिए)
 
1 एक अंडे का सफेद हिस्सा और 1 बड़ा चम्मच शहद अच्छी तरह से मिलाएं।
 
2 चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
 
3 यह पैक त्वचा के कालेपन को कम करके रंग में निखार लाने में मदद करता है।
ये भी पढ़ें
इन 5 गलतियों को करने से बचें, ये आपकी त्वचा के रंग को कर देती हैं डार्क