सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. bridal makeup precautions while wearing contact lenses
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 दिसंबर 2018 (11:48 IST)

अपनी शादी के दिन चश्मे की जगह कांटेक्ट लैंस पहन रही हैं? तो बरतें ये सावधानियां

अपनी शादी के दिन चश्मे की जगह कांटेक्ट लैंस पहन रही हैं? तो बरतें ये सावधानियां - bridal makeup precautions while wearing contact lenses
यदि किसी लड़की को आंखों पर नंबर वाला चश्मा लगा हो, तब भी दुल्हन बनते समय अपने स्पेशल दिन पर कोई भी लड़की चश्मा पहनना पसंद नहीं करती है। अगर आप भी दुल्हन बनने जा रही हैं, और इस दिन के लिए चश्मे के बजाय कॉन्टेक्ट लैंस पहन रही है, तो आपको मेकअप करते व किसी से भी करवाते हुए कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है।
 
आइए, जानते हैं वे टिप्स जिन्हें पढ़ने के बाद आपको लैंस पहने होने के बावजूद मेकअप करने में कोई समस्या नहीं होगी-
 
1. मेकअप शुरू करने से पहले अपने हाथों को अच्छे तरह से धो ले, जिससे कि किसी तरह की गंदगी आंखों व चेहरे पर न आने पाए।
 
2. रोजाना की तरह अपने कॉन्टेक्ट लैंस पहन ले और उसके बाद ही किसी भी मेकअप उत्पाद का इस्तेमाल शुरू करें। मेकअप हो जाने के बाद कॉन्टेक्ट लैंस पहनने में समस्या आती है, साथ ही मेकअप खराब होने व आंखों में मेकअप जाने का डर होता है।
 
3. ऑइल बेस्ड मेकअप से दूर रहें, सारे उत्पाद ऑइल फ्री ही इस्तेमाल करें।
 
4. सबसे पहले आंखों का मेकअप करें, पलकों पर थोड़ी दूर से मस्कारा लगाएं जिससे की वो आंखों व लैंस से न छू पाए।
 
5. आंखों का मेकअप होने के बाद आप पूरे चेहरे पर मेकअप करें।
 
6. मेकअप उतारते समय, पहले कॉन्टेक्ट लैंस को निकाले फिर बाद में मेकअप हटाए।