रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. home remedies for removing nail paint
Written By

जानिए बिना नेल पॉलिश रिमूवर के नेल पॉलिश हटाने के 5 तरीके

जानिए बिना नेल पॉलिश रिमूवर के नेल पॉलिश हटाने के 5 तरीके - home remedies for removing nail paint
कई बार ऐसा होता है कि आपको किसी शादी, पार्टी, इंटरव्यू व अन्य किसी जरूरी मौके के लिए अपनी पुरानी आधी-अधूरी नेल पॉलिश हटाना हो और जैसे ही आप नेल पॉलिश रिमूवर ढूंढ़ने लगती है, तो देखती है की रिमूवर तो खत्म हो चुका है। यह स्थिति सभी लड़कियों व महिलाओं के साथ कभी न कभी आई है, ऐसे में उन्हें मजबूरी में जो कलर पहले से नाखूनों पर लगा हो उसे ही दोबारा लगाना पड़ता है या कई बार बिना कुछ किए ही रह जाना पड़ता है।
 
यदि आपको नेल पॉलिश हटाने के कुछ दूसरे विकल्प पता हों, तो आप उन्हें नेल पॉलिश रिमूवर न होने की स्थिति में अपना सकती हैं -
 
1. अल्कोहल
अगर आपके घर में अल्कोहल है तो आप इसकी मदद से नेल पॉलिश छुड़ा सकती हैं। कॉटन बॉल को लेकर अल्कोहल में डुबा लें और उसे धीरे-धीरे नाखून पर रगड़ें। ऐसा करने से नेल पॉलिश उतर जाएगी।
 
2. सिरका
सिरके की मदद से भी आप नेल पॉलिश उतार सकती हैं। इसे भी कॉटन बॉल की मदद से नाखूनों पर लगाएं। अगर आपको और बेहतर रिजल्ट चाहिए तो सिरके को एक कटोरी में लेकर उसमें कुछ बूंद नींबू के रस की मिला लें। इस घोल से नेल पॉलिश साफ करें।
 
3. गर्म पानी
नेल पॉलिश छुड़ाने का ये सबसे आसान तरीका है। एक कटोरी में गर्म पानी ले लें और अपने नाखूनों को 10 मिनट तक उसमें डुबो कर रखें। उसके बाद कॉटन से मल लें। पुराना नेल पॉलिश उतर जाएगा।
 
4. टूथपेस्ट
यह सुनने में भले ही बहुत मजेदार लग रहा हो लेकिन टूथपेस्ट एक बहुत कारगर उपाय है। थोड़ा सा टूथपेस्ट लेकर नाखूनों पर लगा लें। अब इसे कॉटन की मदद से धीरे-धीर रगड़ें। कुछ ही देर में नाखून साफ हो जाएंगे।
 
5. नेल पॉलिश
क्या आपको पता है हर नेल पॉलिश में रिमूवल का गुण होता है। अगर आपके पास नेल पॉलिश रिमूवर नहीं है तो आप किसी दूसरे नेल पॉलिश को पुराने नेल पॉलिश पर लगाकर तुरंत पोछ लें। ऐसा करने से पुराना पॉलिश उतर जाएगा।