सिरदर्द या सायनस जैसी बीमारी के चलते भी बाल सफेद हो जाते हैं। यदि आप हरी सब्जियों व फलों का कम सेवन करते हैं तो भी आपके बाल सफेद हो सकते हैं। बालों में केमिकलयुक्त शैंपू लगाने से भी बाल जल्दी सफेद हो जाते हैं। कम उम्र में डायबिटीज होने से भी सफेद बाल निकल आते हैं।
सिर में हिना लगाएं। यह बालों के लिए अच्छा कंडीशनर है। साथ ही यह ठंडक भी देती है। एक मग पानी में एक नींबू का रस मिला लें।