गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
Written By WD

खूबसूरती बढ़ाएँ कलरफुल बाल

बाल कलरफुल करें मगर....

खूबसूरती बढ़ाएँ कलरफुल बाल -
NDND
आज का जमाना कलरफुल का है। चारों ओर रंगबिरंगा ही रंगबिरंगा। फैशन का मतलब सिर्फ कपड़ों और चेहरे के मेकअप तक सीमित न रहकर अब कलरफुल बालों पर आकर टिक गया है। बाजारों में इसका चलन खूब चल पड़ा है।

पहले सिर्फ काले बाल या यूँ कहें कि किसी-किसी के कुदरती भूरे रंग या लाल रंग की झाँइयाँ लिए बाल होते थे। लेकिन आजकल ऐसा नहीं हैं जमाने की बदलती हवा के साथ-साथ बालों के रंगों ने भी रंग बदलना शुरू किया हैं।

वर्तनाम युग में लाल, भूरे, नीले, हरे और कॉपर आदि कई रंगों में लहराती जुल्फें देखी जा सकती हैं। और इसी के मद्देनजर बालों को रंगने के कई साधन बाजार में मौजूद हैं। आप भी बाल कलरफुल जरूर करें, कलरफुल ड्रेसेस भी पहनें। लेकिन यह मामला बालों का है इसलिए पहले जाने बाल कलरफुल करने के कुछ नुस्खें :-

* पहली बार किसी ब्यूटी सेलून में जाकर हेयर कलरिंग करवाना ही ठीक रहेगा।

* प्रोडक्ट उपयोग में लाने से पूर्व उसके साथ दिए गए नियमों को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही उपयोग में लाएँ।

* अपने बालों में कलर करने से पूर्व पैच टेस्ट अवश्य कराएँ।

* पैच टेस्ट करने के लिए कान के पिछले हिस्से या कोहनी का उपयोग करें। सर्वप्रथम एक रूई के फाहे में कोई भी तेल लेकर साफ करें उस स्थान को साफ करें, फिर कलरिंग प्रोडक्ट लगाएँ। 24 घंटे तक देखें कि इससे आपको कलरिंग वाले स्थान पर जलन या खुजली तो नहीं हो रही हैं। यह देखने के बाद ही बालों में कलरिंग प्रोडक्ट का उपयोग करें।

* कलर का चुनाव बालों के नेचरल कलर, स्टाइल, त्वचा के रंग, और अपने व्यक्तित्व को ध्यान में रखकर फिर करें।

* अगर आपके सिर की त्वचा पर किसी किस्म के फोड़े-फुंसी या कोई जख्म हो तो इसकी जाँच पहले ही कर लें।

* अगर आपके बाल रूसी या चर्म रोग से ग्रस्त है और बाल अधिक झड़ रहे हो तो भी बालों में कलरिंग न कराएँ।

* कलर के बाद बालों को तेज धूप से बचाएँ। घर से निकलते समय बालों को रूमाल से ढँककर निकलें। वर्ना आपके बाल खराब हो सकते हैं।

* बालों में कलर का प्रभाव ज्यादा दिनों तक बनाए रखने के लिए बाजार में आजकल ऐसे भी शैम्पू मौजूद हैं जो इस रंग को ज्यादा समय तक टिकाए रखते हैं। उन्हीं शैम्पू का प्रयोग करें।

* भूलकर भी स्ट्रीकिंग घर में स्वयं न करें, बल्कि पार्लर जाकर प्रशिक्षित ब्यूटीशियन से ही करवाएँ।

* सबसे अहम्‌ और ध्यान रखने योग्य बात यह कि बालों को कलर करते वक्त अपनी आँखों को बचाए रखें।