मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. Mumbai Ballet Dancer
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 जुलाई 2017 (11:27 IST)

मुंबई का बैले डांसर अमीरुद्दीन

मुंबई का बैले डांसर अमीरुद्दीन - Mumbai Ballet Dancer
उन्होंने महज़ तीन साल पहले बैले डांस सीखना शुरू किया था और अब उन्हें अमेरिका के एक बैले थियेटर में चुना गया है।
उनके ट्रेनर मानते हैं कि उनमें कुछ ख़ास बात थी, तभी बिना किसी ट्रेनिंग के वो इतने बढ़िया डांस स्टेप कर पाते हैं। देखिए अपने इस सफ़र के बारे में क्या कहते हैं अमीरुद्दीन शाह।
ये भी पढ़ें
सरकारी रामबाण हैं अमिताभ बच्चन?