जब-जब सरकार को अपनी नीतियों को पब्लिक में सरल रूप से प्रमोट करना होता है तो वो अमिताभ बच्चन को अपने कैंपेन में खींच लेती है। एक जुलाई से लागू हुए जीएसटी (गुड एंड सर्विस टैक्स) के विज्ञापन के लिए भी सरकार ने अमिताभ बच्चन को ही चुना है।
अमिताभ ने केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क बोर्ड के वीडियो विज्ञापन में कहा, "जीएसटी सिर्फ़ एक टैक्स नहीं, एक पहल है देश के बाज़ार को एक सूत्र में बांधने की। जीएसटी-एक राष्ट्र, एक टैक्स।"
ऐसे और भी कई मंत्रालयों ने अमिताभ बच्चन की ब्रांड वैल्यू पर भरोसा जताया है और उन्हें अपना चेहरा बनाया है।
उनमें से सबसे पॉपुलर विज्ञापन कैंपेन ये हैं:
1. पोलियो- मेरे बच्चों को दो बूँद, हर बार
2. स्वच्छ भारत अभियान
3. दरवाज़ा बंद करो, बीमारी बंद- शौचालय निर्माण
4. टीबी हारेगा देश जीतेगा- टीबी जागरूकता - India vs TB