मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. Lilly Singh
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 नवंबर 2017 (11:05 IST)

लोगों का किराया और फ़ीस भर रही हैं यू-ट्यूब स्टार लिली सिंह

YouTube Star
लाखों-करोड़ों कमाने वाले कलाकारों की संख्या हज़ारों में है, लेकिन ऐसे कलाकार कुछ ही होंगे, जो अपनी इस कमाई से ज़रूरतमंदों को मदद करते हैं। ऐसी ही एक शख़्सियत हैं लिली सिंह। लिली सिंह यू-ट्यूब से सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली महिला हैं।
 
भारतीय मूल की लिली सिंह के ट्विटर पर 45 लाख फॉलोअर्स हैं और लिली अक्सर उनसे पूछती रहती हैं कि उन्हें क्या परेशानी या दिक्कत है। इसके बाद लिली सिंह उन्हें पैसा देने की पेशकश करती हैं।
 
वो प्रशंसकों को किराये का पैसा देती हैं, उनके लिए कॉलेज की किताबें ख़रीदती हैं और यहाँ तक कि जिम की सदस्यता भी लेती हैं। 18 साल की उमा ने न्यूज़बीट को बताया कि जब लिली ने उनकी बीमार मां को बाहर घुमाने ले जाने की पेशकश की, तो वो 'अवाक' रह गईं।
फ़ोर्ब्स के मुताबिक साल 2016 में लिली ने 57 लाख पाउंड कमाए थे और यू-ट्यूब पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वालों की सूची में वो तीसरे नंबर पर थीं। कनाडा की कॉमेडियन लिली इंटरनेट बिरादरी में सुपरवूमन के नाम से मशहूर हैं और यू-ट्यूब चैनल पर उनके सवा करोड़ सब्सक्राइबर हैं। इसी हफ्ते उन्होंने एक ज़रूरतमंद प्रशंसक की मदद के लिए 1000 डॉलर ख़र्च किए।
 
एक प्रशंसक ने लिली को लिखा कि उनकी मां को हाल ही में पुलिस ने गिरफ़्तार किया है और अब वो अपने 10 साल के भाई की देखभाल कर रही हैं। तो लिली ने खाने के लिए उन्हें पैसे देने की पेशकश की। उमा जो कि मलेशिया में रहती हैं, ने हमें बताया, "आम तौर पर मैं अपनी भावनाओं को क़ाबू में रखती हूं, लेकिन मैंने उनसे (लिली) से कहा कि कैसे मेरी मां लंबे समय से बीमार चल रही हैं। मैं उनसे कुछ भी उम्मीद नहीं कर रही थी, बस उनसे अपनी परेशानी साझा कर रही थी और तभी मेरा फ़ोन बजा।"
 
उमा आगे बताती हैं, "लिली ने कहा कि उन्हें उनकी मां को बाहर डिनर पर ले जाने में ख़ुशी मिलेगी...मुझे बताइए कोई ऐसा सेलेब्रिटी होगा, जो अपने प्रशंसकों के लिए ये सब करेगा।"
 
डलास की क्लॉडिन ने भी लिली को ट्वीट करते हुए कहा कि वो अच्छी नौकरी चाहती हैं और परीक्षा देने के लिए उन्हें कुछ रुपये चाहिए। और लिली का जवाब देखिए, "मैंने गूगल पर खोजा और मैं समझती हूँ कि इस टेस्ट की क़ीमत 150 डॉलर है। पढ़ना शुरू करो बहन क्योंकि मैं तुम्हारी फीस भर रही हूं। कोई तुमसे इस बारे में जल्द बात करेगा।"
 
क्लॉडिन ने न्यूज़बीट को बताया, "मैंने उनकी टीम से बात की और कुछ ही हफ्तों में मुझे ये रकम मिल गई। मेरे लिए ये एक सपने जैसा था।"
ये भी पढ़ें
एक चाय, समोसे पर रेलवे स्टेशन रंगवा लिया!