सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Twitter officially doubles tweet limit to 280 characters for all users
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 नवंबर 2017 (12:15 IST)

ट्विटर ने यूजर्स को दिया यह बड़ा तोहफा

Twitter
न्यूयॉर्क।  ट्विटर अपने उपयोगकर्ताओं के लिए 140 शब्दों में अपनी बात कहने की सीमा को खत्म करते हुए अक्षरों की सीमा दोगुनी यानी 280 करने जा रहा है।
 
बहरहाल, चीनी, जापानी और कोरियाई भाषा में लिखने वाले लोगों के लिए अक्षरों की सीमा अभी भी 140 ही रहेगी क्योंकि इन भाषाओं में लिखने के लिए बेहद कम अक्षरों की जरूरत होती है।