मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. Australian MP
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 सितम्बर 2017 (15:06 IST)

ऑस्ट्रेलियाः चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखने पर सांसद ने पति को जेल भिजवाया

ऑस्ट्रेलियाः चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखने पर सांसद ने पति को जेल भिजवाया - Australian MP
ऑस्ट्रेलिया की एक महिला सासंद ने बताया है कि कैसे उनके पूर्व पति को बच्चियों की अश्लील तस्वीर रखने के जुर्म में जेल जाना पड़ा था। रशेल कारलिंग जेनकिंस ने कहा कि पिछले साल उन्हें उनके घर पर बच्चों की अश्लील तस्वीरों का संग्रह मिला था।
 
उन्होंने और उनके बेटे ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद उनके पति को मामले में दोषी पाया गया। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद उनका जीवन पूरी तरह बदल गया।
 
जेनकिंस ने आगे कहा, "मैंने खुद उन तस्वीरों को देखा। वो तस्वीरें परेशान करने वाली थीं। मैं उसे देखने के बाद काफी दुखी हो गई थी।" "जिस दिन मैंने ये सब देखा, मेरी शादी उसी दिन खत्म हो गई। मैंने घर छोड़ दिया और उस दिन के बाद मैं कभी अपने घर नहीं लौटी।"
 
पति ने किया परेशान
महिला सांसद ने गुरुवार को कहा कि वह इस मामले पर अभी तक इसलिए चुप थीं क्योंकि वह पुलिस और कोर्ट की प्रक्रिया में दखल नहीं देना चाहती थी। उन्होंने कहा कि उन्हें कभी शक नहीं हुआ कि उनके पति को चाइल्ड पोर्नोग्राफी की लत है।
 
उन्होंने कहा, "एक मां और एक पत्नी के तौर पर मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है कि मैंने इस मामले की शिकायत की।" जेनकिंस ने कहा कि उनके पति ने तलाक के पेपर पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया और किसी भी तरह की संपत्ति के निपटारे से भी इनकार कर दिया था।
 
उन्होंने कहा कि उनके पति ने उन्हें मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया। पीड़ित बच्चियों के प्रति उन्होंने संसद में अपने दुख का भी इजहार किया। उन्होंने कहा, "ये छोटी बच्चियां प्रताड़ित नहीं की जा सकेंगी अगर मेरे पूर्व पति जैसे लोग पॉर्नोग्राफी के धंधे को न बढ़ाएं।" संसद में भाषण के बाद अन्य सांसदों ने जेनकिंस को गले से लगा लिया।
ये भी पढ़ें
संजीवनी से कम नहीं ये 7 पौधे