राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा : परिवार संग पैदल रामलला के दर्शन करने जाएंगी सीमा हैदर
Ayodhya ram mandir news : प्यार के लिए 4 बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वह कह रही है कि मैं नंगे पांव परिवार के साथ राम मंदिर देखने जाऊंगी।
श्रेष्ठ भारत ने एक साक्षात्कार में सचिन मीणा से शादी के बाद हिंदू बनीं सीमा हैदर से जब सवाल किया गया कि अगर आपको निमंत्रण मिले तो क्या आप वहां जाना पसंद करेंगी? इसके जवाब में उसने कहा कि अयोध्या कौन नहीं जाना पसंद करेगा। हमारी तैयारी है, हम जरूर जाएंगे और पूरा परिवार जाएगा और हम पैदल जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी, पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, संघ प्रमुख मोहन भागवन समेत कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी।
भारत में उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी की छुट्टी की घोषणा की जा चुकी है। गोवा और हरियाणा में भी छुट्टी किए जाने की खबर है। राजस्थान में छुट्टी तो घोषित नहीं हुई है, लेकिन इस दिन शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। कहा जा रहा है कि मध्यप्रदेश में भी 22 जनवरी को छुट्टी घोषित की जा सकती है।
अयोध्या में होगी आतिशबाजी : अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की शाम सरयू तट पर दिवाली जैसा जश्न मनाया जाएगा। इस दिन दीपोत्सव के साथ ही सरयू तट पर आतिशबाजी का भी आयोजन किया जाएगा। मंडलायुक्त गौरव दयाल ने शुक्रवार को कहा कि 18 जनवरी से अयोध्या में निजी भवनों के निर्माण पर प्रतिबंध रहेगा।
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को पर्यटन स्थलों की जानकारी देने के लिए 250 पुलिस गाइड तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को डिजिटल टूरिस्ट ऐप शुरू किया जाएगा। दयाल ने बताया कि 14 जनवरी से 21 जनवरी के बीच अयोध्या में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा और सभी कार्यालयों में विशेष रोशनी की व्यवस्था की जाएगी।